असर खबर का - मुख्य मार्ग में भरे पानी से बच्चों सहित ग्रामीणों को मिली निजात
अवरुद्ध नाले की सफाई करवाई
नाले के जाम होने के कारण मार्ग में पानी भरा रहता था।
कसार। कसार कस्बे के मुख्य मार्ग में नाला जाम होने से भरे पानी से स्कूल बच्चों सहित ग्रामीणों को निजात मिल गई है। जानकारी अनुसार कसार से तेजाजी मंदिर एवं सरकारी स्कूल की और आने वाले मार्ग में नाले के जाम होने के कारण मार्ग में पानी भरा रहता था और सरकारी स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों एवं ग्रामीणों को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। जिस कारण स्कूल में जानें वाले बच्चे कई बार इस मार्ग पर गिर जाते है। वही कीचड़ में उनकी यूनिफार्म खराब हो जाती है और बच्चे स्कूल नही पहुंच पाते। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले बाइक सवार भी फिसल कर चोटिल हो रहे थे।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों के कहने पर नवज्योति ने 25 जुलाई को खबर प्रकाशित की गई। खबर प्रकाशित होते ही ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया। और सफाई अभियान के तहत कई दिनो से अवरुद्ध पडेÞ नाले की जेसीबी की मदद से सफाई करवाई। तब जाकर ग्रामीणों एवं स्कूल बच्चों को समस्या से निजात मिली। लेकिन वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा नाले की सफाई तो करवाई गई लेकिन जेसीबी मशीन द्वारा मलवे को एक तरफ ना फेंक कर वही मार्ग में डाल दिया गया। जिस कारण दोपहिया चौपहिया वाहन चालकों के लिए थोड़ी समस्या बनी हुई है।

Comment List