विदेशों में रहने वाले भारतीय भी देख सकेंगे दशहरा मेला
यूट्यूब के माध्यम से होगा दशहरे मेले का लाइव प्रसारण
मल्टी कैमरों के साथ ड्रोन का भी होगा उपयोग।
कोटा। नगर निगम की ओर से इस माह शुरु होने वाले 132 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले को कोटा में रहने वाले तो मौके पर जाकर देख सकेंगे। वहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय भी हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी मेले के हर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने का आनंद ले सकेंगे। यह संभव होगा सोशल मीडिया(यू ट्यूब) के माध्यम से दशहरा मेले के लाइव प्रसारण से। निगम की ओर से गत वर्ष इसका प्रयोग किया गया था। जिसके सफल रहने पर इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा। लेकिन इस बार इस सुविधा का विस्तार करते हुए कार्यक्रमों के प्रसारण की क्वा लिटी को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए पहले जहां एक ही कैमरे से लाइव किया जा रहा था। वहीं इस बार मल्टी कैमरों का उपयोग तो होगा ही। साथ ही ड्रोन का उपयोग भी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक व्यू देखा जा सके। 22 सितम्बर से शुरु होने वाले मेले के दौरान दशहरे के बाद विजयश्री रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
गत वर्ष 25 से अधिक देशों में देखा गया मेला: मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि दशहरा मेला राष्ट्रीय स्तर का है। बरसों से यहां बड़े-बड़े आयोजन हो रहे है। लेकिन मेले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित नहीं किया गया। ना ही पर्यटन विभाग के कैलेंडर में इसे अभी तक भी शामिल किया गया है। मेले की बैठक व जिला कलक्टर की बैठक में कई बार पर्यटन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात हो चुकी है। जिससे विदेशी पर्यटकों को मेले में लाने के प्रयास हो सके। हालांकि दशहरे के दिन कुछ विदेशी पर्यटकों का दल कोटा में रहता है तो मेले में शामिल हो जाते है। राजवंशी ने बताया कि गत वर्ष मेला समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में मेले का यू ट्यूब के माध्यम से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया था। इसकी डिटेल ली गई तो पता चला कि करीब 25 से अधिक देशों जिनमें अमेरिका, इटली, आस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत कई अन्य देशों में यू ट्यूब के माध्यम से वहां रहने वाले भारतीयों ने मेले के सभी कार्यक्रमों को देखा था। साथ ही भारत में भी 500 से अधिक कस्बों व शहरों में मेले के कार्यक्रम देखे गए। करीब 10 लाख व्यू मिले और एक करोड़ से अधिक लोगों के द्वारा मेले के कार्यक्रम देखे गए थे। उन्होंने बताया कि इस बार इस लाइव प्रसारण को और अधिक सुविधाजनक व बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए मल्टी कैमरे व ड्रोन का भी उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है।
अमेरिका से फोन कर याद ताजा होने की दी थी जानकारी
अध्यक्ष राजवंशी ने बताया कि गत वर्ष अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय ने उन्हें फोन कर कहा था कि यू ट्यूब के माध्यम से उन्होंने हजारों कि.मी. दूर रहकर भी मेले के सभी कार्यक्रम घर बैठे देखे। उन्हें कोटा आए कई साल हो गए। लेकिन कई साल बाद मेले के कार्यक्रम देखकर कोटा की याद ताजा हो गई। उन्होंने इस प्रयास की सराहना की थी। साथ ही कई लोगों ने लाइव प्रसारण की क्वा लिटी में सुधार के भी सुझाव दिए थे। उन्हें इस बार प्रयास कर सही किया जाएगा।
मेला उद्घाटन में दिखेगा महारास
दशहरा मेले के उद्घाटन में गत वर्ष जहां प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी कोटा आई थी। उन्होंने अपने नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति दी थी। लेकिन इस बार उद्घाटन में किसी बड़े कलाकार के आने की संभावना कम है। मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि प्रयास तो किया जा रहा है किसी बड़े कलाकार को बुलाने का लेकिन संभावना कम लग रही है। ऐसे में उद्घाटन के दौरान करीब दो से ढाई घंटे का महारास करवाने की योजना है।

Comment List