कोटा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्टेडियम तैयार

अगले माह मिल सकती है खिलाड़ियों को सौगात

कोटा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्टेडियम तैयार

जे.के. पेवेलियन में इनडोर स्टेडियम के लिए तीन विशाल हॉल बनाए गए हैं। उनमें से एक हाल 60 गुणा 50 वर्ग फीट में और दो हॉल 50 गुणा 50 वर्ग फीट के बनाए गए हैं। इनकी ऊंचाई भी करीब 50 फीट रखी गई है।

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तो चम्बल रिवर फ्रंट व आॅक्सीजोन समेत कई निर्माण कार्य करवाए गए हैं। इसके साथ ही खेलों को बढ़ावा देने व खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी खेल संकुल का निर्माण कराया जा रहा है। उसी के तहत नयापुरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्टेडियम तैयार हो गए हैं। जिसकी सौगात अगले माह तक खिलाड़ियों को मिलने की संभावना है। कोटा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इनडोर व आउटडोर खेल संकुल का निर्माण कराया गया है। नगर विकास न्यास द्वारा गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में तैयार खेल संकुल का तो उद्घाटन हो चुका है। जबकि नयापुरा स्थित जे.के. पेवेलियन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्टेडियम बनाए गए हैं। जिनका काम लगभग पूरा हो गया है। इस माह के अंत तक  इनके तैयार होने की संभावना है। जिससे अगले माह तक खिलाड़ियों को स्टेडियम की सौगात मिल सकती है। इन स्टेडियम में सभी तरह के इनडोर खेल खेले जा सकेंगे। इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के हिसाब से तैयार कराया गया है। जिससे यहां उस स्तर के मैच खेले जा सकें। 

तीन विशाल हॉल तैयार
जे.के. पेवेलियन में इनडोर स्टेडियम के लिए तीन विशाल हॉल बनाए गए हैं। उनमें से एक हाल 60 गुणा 50 वर्ग फीट में और दो हॉल 50 गुणा 50 वर्ग फीट के बनाए गए हैं। इनकी ऊंचाई भी करीब 50 फीट रखी गई है। एक बड़ा हॉल तो सेल्फ सपोर्टेड शीट का बनाया गया है। जिसमें डबल डेकर बैठक क्षमता रखी गई है। इस तरह का कोटा में यह पहला स्टेडियम है। इन हॉल में एक साथ 500 से 700 दर्शक बैठकर खेलों का आनंद ले सकेंगे।   स्टेडियम में बाहर से आने वाली खिलाड़ियों को तो बेहतर सुविधा मिलेगी ही। साथ ही स्थानीय खिलाड़ी भी यहां अभ्यास कर सकेंगे। 

दो मंजिला गेस्ट हाउस भी
स्टेडियम परिसर में ही तीन बड़े हॉल के साथ दो मंजिला एक गेस्ट हाउस भी बनाया गया है। करीब 19 करोड़ की लागत से स्टेडितम व गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। गेस्ट हाउस 24 कमरों का है। यह बाहर से आने वाले खिलाड़ियों व कोच के लिए बनाया गया है। आधुनिक सुविधा युक्त गेस्ट हाउस में लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है। 

इनका कहना है
कोटा में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम बनाया गया है। जिसका फिनिशिंग काम चल रहा है। इसके इस महीने के अंत तक तैयार होने का अनुमान है। जिससे अगले माह तक खिलाडियों को स्टेडियम की सौगात मिलने की संभावना है। इसी तरह से गुमानपुरा में खेल संकुल का निर्माण कराया गया है। 
- राजेश जोशी, सचिव नगर विकास न्यास 

Read More नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माण की 32 करोड़ की योजना फाइलों में उलझी

खिलाड़ियों को सुविधा और खेलों को मिलेगा बढ़ावा
कोटा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनडोर स्टेडियम की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। कोटा से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। लेकिन उन्हें अभ्यास के लिए सुविधा नहीं थी। अब कोटा में इनडोर स्टेडियम बनने से एक ओर जहां खिलाड़ियों को अभ्यास व खेलने की सुविधा मिलेगी। वहेीं इनडोर खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। 
- अरुणधति चौधरी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर

Read More डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया

कोटा में इनडोर स्टेडियम बनने से इनडोर खेलों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यहां देश विदेश के खिलाड़ी भी आएंगे। जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को उनसे सीखने का भी मौका मिलेगा। स्थानीय खिलाड़ियों को इनडोर खेलों के अभ्यास की सुविधा नहीं थी। इनडोर स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।  
- दिव्यांशी, अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प