कोटा उत्तर वार्ड 26- वार्ड में मंदिर है ना पार्क, ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं

जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय मुद्दों से मुंह फेरा

कोटा उत्तर वार्ड 26- वार्ड में मंदिर है ना पार्क, ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं

वार्ड में सीसी सड़क तो बना दी लेकिन वहां नालिया गंदगी से अटी पड़ी है।

कोटा। दृश्य-1 भीमगंजमंडी थाने के पीछे जवाहर लाल नेहरु स्कूल के पास ही बिजलीपोल के पास डीपी खुली हुई है।  बरसात के समय पानी भरने से करंट फैलने का खतरा बना रहता है। वहां से गुजरने वाले स्कूली छात्रों व राहगीरों के लिए हमेशा जोखिम बना रहता है।

दृश्य-2 डडवाड़ा रहवासीय क्षेत्र में घरों के आगे तथा सड़क किनारे पर निकासी व्यवस्था सही नहीं से बरसात का पानी जमा हो रखा है। वहां जलभराव के कारण मच्छर पनपने व मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता है।

नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 26 में प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना समस्याओं से झुंझना पड़ता है। वार्ड में नाली, सड़क व सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद को भी कई बार अगवत करवाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड में न मंदिर बना हुआ है और ना  ही पार्क... ऐसे में धार्मिक आयोजनों के लिए दूसरे वार्डों पर निर्भर रहना पड़ता है। बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी होना जरूरी है। लोगों का कहना है कि वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं तथा बाद में भूल जाते है। जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद जनहित मुद्दों से मुंह फेरे हुए है।

जगह-जगह नालियां जाम, मच्छर पनपने का डर
वार्ड में सड़क बनाने के समय पानी की निकासी की व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा।  जिसके कारण सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है। गंदे व बदबूदार पानी से वहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्ड में सीसी सड़क तो बना दी लेकिन वहां नालिया गंदगी से अटी पड़ी है। साफ-सफाई नहीं होने से पानी आगे नहीं जा पाता तथा वहीं सड़क किनारे फैल जाता है। वहां जमा गंदे पानी में मच्छर पनपने व डेंगू जैसी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण रेलवे कर रहा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा शेड्यूल

वार्ड का एरिया
भीमगंज मंडी थाना, अजय आहूजा स्कूल, नगर निगम सेक्टर आॅफिस, जवाहर लाल नेहरू स्कूल, चर्च, निर्मला स्कूल, इनानी भवन, राजेन्द्र होटल, आनन्द विहार, शान्ति नगर व सॉयल कन्जर्वेशन क्षेत्र तक का एरिया वार्ड में आता है। 

Read More रेप के मुकदमे से बचने के लिए मौत का ड्रामा : जिंदा पकड़ा युवक, तीन दिन पुलिस-एसडीआरएफ नदी में ढूंढती रही शव

बरसात के दौरान नालियां ओवरफ्लो
बरसात के दौरान नालियां ओवरफ्लो होकर पानी वार्ड की सड़कों पर फैल जाता है। राहगीरों को वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। सफाईकर्मी वार्ड के मुख्य मार्गों पर ही सफाई करते हैं लेकिन कॉलोनियों में समय पर नहीं आते।
- धर्मेन्द्र चौधरी, वार्डवासी 

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

ड्रेनेज सिस्टम फेल
इलाके में सीसी रोड बनवाने के समय पानी की निकासी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। बरसात के दौरान नालियों से गंदा पानी बाहर आ जाता है। गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से मौसमी बीमारियों का डर भी बना रहता है।
- अंकित शर्मा, वार्डवासी

वार्ड में पार्क जरूरी
वार्ड में पार्क व मंदिर होना चाहिए। स्थानीय रहवासियों को धार्मिक आयोजनों के लिए अन्य वार्डों में जाना पड़ता है। बच्चों के लिए पार्क भी जरूरी है।
- करन वर्द्धवानी, वार्डवासी

इनका कहना है
वर्तमान में मंदिर व पार्क बनवाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण वार्डवासियों की नाराजगी झेलनी पड़ती है। कुछ जगहों पर पानी निकासी की समस्या है तो वहां सही करवा देंगे।  
- सुनिल शर्मा, पार्षद वार्ड 26, कोटा उत्तर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प