कोटा उत्तर वार्ड 26- वार्ड में मंदिर है ना पार्क, ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं
जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय मुद्दों से मुंह फेरा
वार्ड में सीसी सड़क तो बना दी लेकिन वहां नालिया गंदगी से अटी पड़ी है।
कोटा। दृश्य-1 भीमगंजमंडी थाने के पीछे जवाहर लाल नेहरु स्कूल के पास ही बिजलीपोल के पास डीपी खुली हुई है। बरसात के समय पानी भरने से करंट फैलने का खतरा बना रहता है। वहां से गुजरने वाले स्कूली छात्रों व राहगीरों के लिए हमेशा जोखिम बना रहता है।
दृश्य-2 डडवाड़ा रहवासीय क्षेत्र में घरों के आगे तथा सड़क किनारे पर निकासी व्यवस्था सही नहीं से बरसात का पानी जमा हो रखा है। वहां जलभराव के कारण मच्छर पनपने व मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता है।
नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 26 में प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना समस्याओं से झुंझना पड़ता है। वार्ड में नाली, सड़क व सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद को भी कई बार अगवत करवाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड में न मंदिर बना हुआ है और ना ही पार्क... ऐसे में धार्मिक आयोजनों के लिए दूसरे वार्डों पर निर्भर रहना पड़ता है। बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी होना जरूरी है। लोगों का कहना है कि वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं तथा बाद में भूल जाते है। जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद जनहित मुद्दों से मुंह फेरे हुए है।
जगह-जगह नालियां जाम, मच्छर पनपने का डर
वार्ड में सड़क बनाने के समय पानी की निकासी की व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा। जिसके कारण सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है। गंदे व बदबूदार पानी से वहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्ड में सीसी सड़क तो बना दी लेकिन वहां नालिया गंदगी से अटी पड़ी है। साफ-सफाई नहीं होने से पानी आगे नहीं जा पाता तथा वहीं सड़क किनारे फैल जाता है। वहां जमा गंदे पानी में मच्छर पनपने व डेंगू जैसी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।
वार्ड का एरिया
भीमगंज मंडी थाना, अजय आहूजा स्कूल, नगर निगम सेक्टर आॅफिस, जवाहर लाल नेहरू स्कूल, चर्च, निर्मला स्कूल, इनानी भवन, राजेन्द्र होटल, आनन्द विहार, शान्ति नगर व सॉयल कन्जर्वेशन क्षेत्र तक का एरिया वार्ड में आता है।
बरसात के दौरान नालियां ओवरफ्लो
बरसात के दौरान नालियां ओवरफ्लो होकर पानी वार्ड की सड़कों पर फैल जाता है। राहगीरों को वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। सफाईकर्मी वार्ड के मुख्य मार्गों पर ही सफाई करते हैं लेकिन कॉलोनियों में समय पर नहीं आते।
- धर्मेन्द्र चौधरी, वार्डवासी
ड्रेनेज सिस्टम फेल
इलाके में सीसी रोड बनवाने के समय पानी की निकासी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। बरसात के दौरान नालियों से गंदा पानी बाहर आ जाता है। गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से मौसमी बीमारियों का डर भी बना रहता है।
- अंकित शर्मा, वार्डवासी
वार्ड में पार्क जरूरी
वार्ड में पार्क व मंदिर होना चाहिए। स्थानीय रहवासियों को धार्मिक आयोजनों के लिए अन्य वार्डों में जाना पड़ता है। बच्चों के लिए पार्क भी जरूरी है।
- करन वर्द्धवानी, वार्डवासी
इनका कहना है
वर्तमान में मंदिर व पार्क बनवाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण वार्डवासियों की नाराजगी झेलनी पड़ती है। कुछ जगहों पर पानी निकासी की समस्या है तो वहां सही करवा देंगे।
- सुनिल शर्मा, पार्षद वार्ड 26, कोटा उत्तर

Comment List