कोटा उत्तर वार्ड 34 - तंग गलियों और टूटी नालियों से परेशान रहवासी, रोड लाइटें रहती हैं बंद, क्षतिग्रस्त सड़कों से राहगीर परेशान

बदहाली का आलम: कॉलोनियों की रोजाना नहीं हो रही सफाई

कोटा उत्तर वार्ड 34 - तंग गलियों और टूटी नालियों से परेशान रहवासी, रोड लाइटें रहती हैं बंद, क्षतिग्रस्त सड़कों से राहगीर परेशान

कोटा के उत्तम नगर वार्ड 34 में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। नालियां जाम, कचरे के ढेर, सड़कें खराब और गलियों में अंधेरा है। सुलभ शौचालय भी नहीं हैं। रहवासी कई बार शिकायतें कर चुके हैं, पर कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद नसरीन मिर्जा ने सफाई पर ध्यान देने का दावा किया है। जनता समाधान की मांग कर रही है।

कोटा। शहर के नगर निगम के उत्तम नगर वार्ड नंबर 34 में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। वार्ड की गलियां कचरे और गंदगी से भरी पड़ी हैं, वहीं नालियां लंबे समय से साफ नहीं हुईं, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रहवासी कई बार निगम प्रशासन से शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वार्ड की तंग गलियां स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई हैं। नालियों की टूट-फूट और जलभराव के कारण लोगों को अपने ही घरों में दूषित माहौल में रहना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब गंदा पानी गलियों में फैलकर आमजन के जीवन को कठिन बना देता है। 

स्थानीय निवासियों ने निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि वार्ड की साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत और शौचालय निर्माण की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और वार्ड में स्वच्छता और सुगमता का माहौल वापस लौटे। राजनीतिक भेदभाव के कारण वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है। सड़कों की हालत खराब है, नालियां जाम हैं और सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। जनता कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन अधिकारियों और नेताओं की उदासीनता के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

वार्ड की गलियों में अंधेरा
वार्ड की गलियों में रोड लाइटें बंद रहने से लोगों को रात में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। अंधेरे के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है और लोग मजबूरन टॉर्च या मोबाइल की लाइट का सहारा ले रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से जल्द रोड लाइटें दुरुस्त करवाने की मांग की है ताकि गलियों में रोशनी बहाल हो सके।
- रूकसाना, वार्डवासी

गली-नुक्कड़ बने रहे कचरा प्वाइंट
वार्ड में सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती नहीं होती, जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचरा उठाने वाले वाहन भी कई दिनों तक नहीं आते, जिससे गलियों में कूड़े के ढेर लग जाते हैं। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा, वार्ड में आवारा जानवरों की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। सड़कों पर घूमते गाय, सांड और कुत्ते आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को गलियों में चलना भी मुश्किल हो गया है।
- अब्दुल हकीम, वार्डवासी

Read More दैनिक नवज्योति की खबर पर लिया स्वत: प्रसंज्ञान : सड़कों पर बढ़ती मौतों पर हाईकोर्ट ने जताई गहरी चिंता, केन्द्र-राज्य से मांगा जवाब

नहीं है सुलभ शौचालय
वार्ड के बजरी क्षेत्र में एक और बड़ी समस्या सामने आई है, यहां सुलभ शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे स्वच्छता अभियान की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
- फैज खान, वार्डवासी

Read More प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के निधन पर जताया शोक, परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना

वार्ड की सफाई व्यवस्था पर मैं पूरा ध्यान देती हूं। बजादे क्षेत्र होने से लोग बार-बार गंदगी कर देते हैं, फिर भी हमारी टीम लगातार सफाई में जुटी रहती है। वार्ड की हर समस्या के समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहती हूं।
- नसरीन मिर्जा, पार्षद, वार्ड 34 कोटा

Read More सड़क सुरक्षा : सभी छह लेन राजमार्गों पर NH-48 मॉडल के अनुरूप लागू होगा लेन ड्राइविंग सिस्टम, 15 दिनों में बंद होंगे अनाधिकृत कट

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत सीमा पार आतंकवाद और हथियार तस्करी का शिकार, भारत ने यूएन में पाक को सुनाई खरी-खोटी भारत सीमा पार आतंकवाद और हथियार तस्करी का शिकार, भारत ने यूएन में पाक को सुनाई खरी-खोटी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। भारत के स्थायी राजदूत परवतनेनी हरीश ने...
अधूरे इश्क की दास्तां : जयपुर में होगा संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह, संगीतमय कार्यक्रम 23 नवंबर को
सड़क खोदकर भूला जेडीए, लोगों की बढ़ी परेशानियां : मई माह से आज तक नहीं हुआ काम पूरा, अभी भी लगेगा एक-डेढ़ माह का और समय 
महाराजा सूरजमल बृज विवि भरतपुर के निलंबित कुलगुरु को पद से हटाया, राज्यपाल बागडे ने जारी किए आदेश
अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले- राम जल सेतु लिंक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा ; दिसंबर के पहले सप्ताह में करेंगे साइट निरीक्षण
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने का प्रयास : ग्रैप- 3 लागू करने का फैसला, 5वीं तक स्कूल होंगे ऑनलाइन