कोटा उतर वार्ड 47- कॉलोनियों में बने ऊंचे डिवाइडर व आवारा पशुओं से परेशान रहवासी, ओवरफ्लो हो रही नालियां, घरों के आगे झूल रहे तारों की समस्या

बच्चों बुजुर्गों के लिए नहीं है खेलने का पार्क

कोटा उतर वार्ड 47- कॉलोनियों में बने ऊंचे डिवाइडर व आवारा पशुओं से परेशान रहवासी, ओवरफ्लो हो रही नालियां, घरों के आगे झूल रहे तारों की समस्या

खुले नाले व कचरा संग्रहण में हो रही लापरवाही

कोटा। शहर के नगर निगम के उतर वार्ड 47 में बदहाली का आलम छाया हुआ है। वार्ड की अधिकतर कॉलोनियों में नालियां ओवरफ्लो हो रही है। बरसात के दिनों में पानी नालियों के बाहर भी आ जाता है।  वहीं वार्ड में आवारा कुत्तों से भी राहगीर व रहवासी परेशान है। रात को वाहन चालकों के पीछे दौड़ते रहते है जिससे चोटिल होने कीआशंका बनी रहती है। वार्ड में भोलेनाथ मंदिर के पास नाला खुला हुआ तथा जाम हो रखा है। वहीं कई कॉलोनियों में तार नीचे की तरफ झूल रहे है। वहीं मुख्य सड़कों पर गायें बेसहारा घूम रही है। रहवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद को इस समस्या की तरफ कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई। वहीं कचरा गाड़ी के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं होने से स्थिति और खराब हो जाती है। गाड़ी के साथ हेल्पर भी नहीं आते, जिससे कचरा उठाने में बेहद लापरवाही देखने को मिल रही है।

भोलेनाथ मंदिर के पास खुला और जाम नाला
वार्ड के भोलेनाथ मंदिर क्षेत्र में एक बड़ा नाला वर्षों से खुला पड़ा है। यह नाला जाम होकर बदहाल स्थिति में है। रात के समय राहगीरों को यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि खुला नाला दुर्घटना की आशंका पैदा करता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह नाला लोगों की सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बना हुआ है।

घरों के आगे झूलते तार
कई कॉलोनियों में बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं। यह स्थिति बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन सुधार के नाम पर केवल आश्वासन ही मिलता है। गर्मी और बरसात के मौसम में इन तारों से हादसे होने की संभावना और बढ़ जाती है।

नालियों में साफ-सफाई का अभाव
वार्ड की सबसे गंभीर समस्याओं में नालियों का ओवरफ्लो होना प्रमुख है। कई कॉलोनियों में नालियां महीनों से साफ नहीं हुई हैं, जिसके कारण गंदा पानी बाहर बहने लगता है। बरसात के दौरान यह जलजमाव घरों के बाहर तक पहुंच जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि बदबू, मच्छर और संक्रमण की आशंका हर समय मंडराती रहती है।

Read More औचक निरीक्षण में खुलासा : कहीं सहायक नहीं तो कहीं फर्स्ट एड नहीं, अवधि पार वाहन भी ले जा रहे स्कूली बच्चों को

वार्ड एरिया
सम्पूर्ण चौपड़ा फार्म, मानसिंह बिल्डिंग, राधाकृष्ण मंदिर, आर्य समाज, न्यू कविता स्कूल, शंकर भवन का क्षेत्र शामिल है।

Read More जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति बनने पर प्रो. मदन मोहन झा का केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में किया स्वागत

ये बोले वार्डवासी
गलियों में घूम रहे आवारा पशु कई सालों से यही समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन नगर निगम और जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। रहवासियों ने बताया कि साफ-सफाई, नालियों की व्यवस्था, बिजली के तारों का सुधार और आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बार-बार शिकायतें दी गईं, परन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।   
   -लाला शर्मा, रहवासी

Read More भारत-यूके सैन्य टुकडियों का संयुक्त अभ्यास अजेय वॉरियर सम्पन्न : रेत के धौरों में तोप के धमाके, हैलीकॉप्टरों की गर्जना ; जवानों की पेशेवर और ऑपरेशनल तैयारी का प्रभावी प्रदर्शन

वार्ड में नहीं है बच्चों के खेलने का पार्क
रहवासियों ने बताया कि बच्चों के खेलने के लिए पार्क का न होना है। आज की जीवनशैली में जहां बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खुली जगहें आवश्यक हैं, वहीं इस वार्ड में किसी भी कॉलोनी में पार्क उपलब्ध नहीं है। बच्चों को खेलने के लिए अन्य इलाकों में जाना पड़ता है। इस दौरान मुख्य सड़कों को पार करना पड़ता है, जो छोटे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है। अभिभावक बताते हैं कि पार्क की कमी के कारण बच्चे घरों में कैद होकर मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहने लगे हैं।    
 -जीविका कुमारी, रहवासी

आवारा कुत्तों और गायों से बढ़ी परेशानी
आवारा पशु भी लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बने हुए हैं। रात के समय आवारा कुत्ते राहगीरों और वाहन चालकों के पीछे दौड़ते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बुजुर्ग और बच्चे इनके कारण घायल भी हो चुके हैं। साथ ही मुख्य सड़कों पर बेसहारा घूमती गायें भी यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। वाहन चालकों के लिए अचानक सड़क पर आ जाने वाली गायें अक्सर खतरा बन जाती हैं। रहवासी नगर निगम से बार-बार शिकायत कर चुके हैं, परन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है।          
-हरिराम, रहवासी

इनका कहना है
मैं कांग्रेस का पार्षद हूं। हमारी सरकार जाने के बाद अधिकारियों ने हमारी बातों पर ध्यान देना लगभग बंद कर दिया, जबकि हमारे कार्यकाल में वार्ड में अनेक विकास कार्य कराए गए और सफाई व्यवस्था भी नियमित रूप से संचालित होती थी। अब जबकि हमारा कार्यकाल समाप्त हो चुका है, पद पर रहते हुए जैसी सक्रिय भूमिका निभा पाना संभव नहीं है, परंतु हम वार्ड हित के मुद्दों को उठाते रहेंगे।
- गोपालदास, पार्षद

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत