कोटा उत्तर वार्ड 35 - बाजारी क्षेत्र होने से आए दिन लगता जाम

अवैध पार्किंग से सड़क हो गई संकरी, राहगीर परेशान

कोटा उत्तर वार्ड 35 - बाजारी क्षेत्र होने से आए दिन लगता जाम

अतिक्रमण की भेंट चढ़ा गांधी पार्क, वार्ड में साफ-सफाई का अभाव।

कोटा। शहर के वार्ड 35 में कोटा शहर के मुख्य बाजार होने के कारण वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है जिसके चलते वार्डवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में गलियां संकरी होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्य सड़क पर लोगों ने अवैध पार्किंग बना रखी है। वार्ड में स्थित मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानें बनी हुई है। दुकानों के पास बनी नालियां ढकी होने के कारण साफ-सफाई करने में सफाई कर्मचारियों को काफी परेशान होना पड़ता है। वहीं दुकानदार भी चाहते है इस पर झालिया लगानी चाहिए ताकि पानी की निकासी बाधित ना हो। बाजारी क्षेत्र होने के कारण सड़कों पर राहगीर व वाहनचालकों को वहां से निकलने में दिक्कत होती है। वार्ड के रहवासियों ने बताया कि यहां गलियां काफी संकरी है तथा घर के आगे वाहन भी नहीं रख पाते हैं। गली में बेसहारा पशु भी घूमते है जिसके कारण राहगीरों के चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है। सड़कों पर स्पीड ब्रेकर भी सही तरीके से नहीं बने हुए है। यहां से निकलने वाले वाहन चालक कई बार गिर भी चुके है। यहां की संकरी गलियों में बनी सड़कों का लेवल भी सही नहीं है। बरसात के दिनों में काफी समस्या रहती है। लगातार बारिश होने पर जलभराव की स्थिति हो जाती है। घरों के बाहर से निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। यहां छोटा सा पार्क है जिसमें गांधी की मूर्ति लगी हुई है। पार्क में स्थित फुव्वारे टूटे-फूट है। इस पार्क के चारों तरफ अवैध अतिक्रमण हो रखा है। इस कारण बाहर से आए लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। यहां कचरा संग्रहण गाड़ी का आने-जाने का समय भी सही नहीं है।

वार्ड का एरिया
हिन्दू धर्मशाला, डां. जयरथ का मकान, बक्शपुरी कुण्ड, ठठेरा गली, विजय पाडा, बुद्ध सैन जी का मकान, रामपुरा कोतवाली, अरिहन्त मार्ग, छोगा की बावडी, गुलाब बाडी, ट्रेफिक पुलिस कार्यालय, विक्रम चौक, शम्भू दुध वाला, अग्रसेन बाजार, जयपुर गोल्डन, मोरी के हनुमान जी का क्षैत्र शामिल है।

वार्ड में अवैध पार्किंग से परेशान
वार्ड में बाजार होने के कारण लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है। मुख्य सड़क तो चौड़ी है लेकिन सड़क के दोनों तरफ स्थित दुकानों के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण बीच में ही गाड़ियां रखी हुई है। इस कारण सड़क भी संकरी हो गई है।
- शशांक बागड़ी, वार्डवासी

नहीं हो रही नियमित सफाई
मुख्य सड़क की नालियां ढकी हुई है तथा साफ-सफाई का अभाव है। सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आ रहे है। बाजारी क्षेत्र होने के कारण जाम अब आम हो गया है।
- केएल जैन, वार्डवासी

Read More उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

इनका कहना है
वार्ड में बरसों पुराना अतिक्रमण है, कई बार लोगो को बोला पर नहीं मानते है। मार्र्केट में वाहनों के कारण जाम के लिए कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
- सुनिल शर्मा, पार्षद
 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प