कोटा उत्तर वार्ड 67 - पार्क बना कचरा घर, समस्याओं का अंबार
वार्डवासियों ने कहा: चार सालों में नही देखी पार्षद की शक्ल
घरों के आगे से गुजरते बिजली के तार दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 67 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। विकास कार्य हुए लेकिन आधे अधूरे जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वार्ड में खुला नाला परेशानी का सबब बन रहा है। वार्ड में बने पार्क अब कचरा घर बन चुके है। पार्क में झूले कि जगह खाली झाड़ियां दिखाई दे रही है। वार्ड में आने वाले हरिजन बस्ती क्षैत्र के सुलभ शौचालय में बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात के समय परेशानी होती है। ब्रजराज कॉलोनी के रोड उखडे पड़े हैं। सीवरेज का काम करने के बाद सड़कों का निर्माण नहीं होने से वाहन चालकों को को भी परेशानी हो रही है। वार्ड में घरों के आगे से गुजरते बिजली के तार दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। वही वार्ड में जगह जगह ट्रांसफार्मर के तार खुले पड़े हंै। वार्डवासियों का कहना है कि हमने अपना वोट देकर पार्षद को चुना है। उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह समय समय पर वार्ड में आएं और हमारी समस्याओं का समाधान करें।
वार्ड में आने वाले एरिया
हरिजन बस्ती, इस्माईल चौक, सिविल लाईन, बग्गीखाना, बृजराज कॉलोनी व राजभवन यहां तक का क्षैत्र आता है।
सड़कों के हाल बेहाल
कई सालों से सड़कों को सही नहीं करवाया गया। चेम्बर बनाने के दौरान सड़कों को खोदा गया था। चेम्बर का काम पूरा होने के बाद ठेकेदारों द्वारा सड़कों को उसी हालत में छोड़ दिया गया । जिससे वार्ड से गुजरने वाले वाहन धारियों को काभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- दीलीप सिंह चन्द्रावत, वार्डवासी
पार्क बना कचरा पात्र
वार्ड के ब्रजराज कॉलोनी वासियों का कहना है कि मुख्य पार्क तो घूमने और बच्चों के झूलों के लिए हुआ करता था जो अब कचरे का स्थान बन गया है । पार्क में ना ही तो झूले है और उसकी साफ सफाई नहीं होने से पार्क जंगल जैसा दिखाई देता है। कॉलोनीवासियों ने उसे कचरा पात्र बना डाला।
- मगेन्द्र लाला सिंह, वार्डवासी
खम्भों पर बना तारों का जाल, ट्रांसफार्मर के तार खुले पड़े
वार्ड में बिजली के तार खम्भों से नीचे झूल रहे हैं तो कहीं पर तो बिजली के खम्भें तार का जाल लटक रहा वार्ड में जगह जगह लाइट के ट्रांसफार्मर खुले पड़े हंै बरसात के मौसम में इस का खतरा ज्यादा रहता है। दुर्र्घटना का अनदेशा बना रहता है।
- आशीष कुमार वर्मा, वार्डवासी
नालों की नही होती सफाई
कई सालों से वार्ड में नालों कि सफाई नहीं हुई जिससे पूरे वार्ड में गंदगी फै ली रहती है। वार्ड में गुजरने वाले नाले खुले पड़े हुए हैं। उनको ढकान के लिए पार्षद को कई बार बोला लेकिन अभी तक इन नालों के ढकान का कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे वार्डवासियों को काफी परेशानी आती है।
- विनशेंट एब्रीओ, वार्डवासी
इनका कहना है
सड़कों की समस्या के लिए हमने लिखित में आयुक्त को दे रखा है वार्ड में सफाई रोजाना होती है। रहा नालों के काम का तो उसको भी बहुत जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
- रेणु नरवाला, वार्ड पार्षद

Comment List