कोटा उत्तर वार्ड 69 - साहब! वार्ड में अतिक्रमण की भरमार, नहीं सुन रहे जनप्रतिनिधि हमारी पुकार
धीमी जलापूर्ति से वार्डवासी परेशान, खुलेआम हो रही बिजली चोरी
आवारा श्वान बने मुसीबत, क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे लोग
कोटा। दृश्य-1 पार्क में जंगली घास उगी हुई है तथा पार्क के बाहर लगी ट्रांसफार्मर की डिपी भी खुली है। पार्क के चारों तरफ साफ-सफाई के अभाव में गदंगी फैली हुई है। यहां से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान है। रात के समय श्वान वाहनचालकों के पीछे भागते हैं जिससे चालकों के गिरने का भी डर बना रहता है।
दृश्य-2 नालों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पास स्थित खाली प्लाट में पानी जा रहा है। वहीं नाले पर भी अतिक्रमण है। वहां बने सामुदायिक भवन के बाहर अतिक्रमण होने से सड़क संकरी हो गई है। मुख्य सड़क पर लगी सब्जीमंडी के कारण पशुओं का विचरण रहता है जिसके कारण वहां से गुजर रहे वाहन चालकों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है।
शहर में स्थित नगर निगम कोटा उत्तर के 69 वार्ड में बदहाली का आलम है। वार्ड की मुख्य सड़क पर सब्जी मंडी लगने से सड़क संकरी हो गई है तथा शाम को जाम की स्थिति बन जाती है। कोई भी शहर जब तक स्मार्ट नहीं बन सकता जब तक वार्डों की दशा नहीं सुधर जाती। वार्डों में बने नालों पर अतिक्रमण हो रखा है। हालात यह हैं, वार्ड की नालियों की समय से सफाई नहीं होने से जाम हो गई, खाली पड़े प्लॉट में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जमा पानी में खतरनाक बीमारियों का लार्वा पनपने का खतरा बना रहता है। वहीं संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। कॉलोनी में कचरा संग्रहण डिपर आने के बावजूद भी कचरा सड़क पर फैला रहता है। वहीं, गली मोहल्लों की सड़कों पर बेसहारा मवेशियों व श्वानों का जमावड़ा भी रहता है। कुछ जगह कम दबाव से हो रही जलापूर्ति से लोग परेशान हैं। कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 69 के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। वार्ड में दो पार्क बने हुए है। एक में तो जंगली घास उगी हुई है तथा रहवासियों ने उसे कचरा घर बना रहता है। पार्क के चारों तरफ कचरा फैला हुआ है। वहां पर बनी ट्रांसफार्मर की डिपी के तार भी खुले पड़े है। वार्ड में बनी सीसी रोड में दरारें आ रखी है। वार्ड में बने सामुदायिक भवन के पास लोगों ने अतिक्रमण करके पक्की झोंपड़िया बना रखी हैं तथा उसमें खुलेआम बिजली चोरी कर टेलीविजन देख रहे हैं।
कॉलोनी में पानी की समस्या भी बनी हुई है। धीमी गति से हो रही जलापूर्ति से लोग परेशान हैं। अलसुबह ही मध्यम गति से जलापूर्ति होती है लेकिन 9 बजे बाद से प्रेशर डाउन हो जाता है। मोटर के बिना नलों में पानी नहीं आता। जरूरत के मुताबिक पानी एकत्रित करने के लिए दिनभर मोटर चलानी पड़ती है, जिससे बिजली का बिल बढ़ रहा है। वार्डवासी दोहरी समस्या से गुजर हैं।
- संतोष परिहार, वार्डवासी
वार्ड में सब्जीमंडी है, जहां मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई कॉलोनियों में श्वानों की समस्या अधिक हैं। शाम ढलते ही कॉलोनियों की सड़कों पर वाहनचालकों के पीछे भागते रहते है। इनसे बचने के चक्कर में कई बार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। वहीं सड़कों के बीच मवेशी घूमते रहते है। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती है। वहीं, सड़कों के किनारे नाले अटे पड़ है।
- सीताराम अग्रवाल, वार्डवासी
हमारे वार्ड मों नालों का निर्माण चल रहा है। जल्द ही पार्कों की सफाई भी करवाकर उसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगवाने का प्रयास कर रहे है। कचरे उठाने के डिपर भी दो बार आ रहे है। पार्क के पास ट्रांसफार्मर की डिपी में खुले तार के लिए अधिकारियों को बता रखा है।
- ममता कंवर, पार्षद वार्ड 69

Comment List