कोटा उत्तर वार्ड 70 - पानी की मोटरें कर रही लोगों की जेब ढीली
कम प्रेशर के चलते घरों में नहीं पहुंच पा रहा पानी
उधड़ी सडकें व गंदी नालियों से वार्डवासी परेशान है ।
कोटा। शहर के वार्ड 70 के रहवासी पेयजल संकट की समस्या से जुंझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकांश कॉलोनियों में पेयजल की पाइपलाइन में कम प्रेशर की वजह से पानी घरों में नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण हर घर में मोटर चलाकर पानी खींचना पड़ रहा है। पानी के लिए दिन-रात मोटर चलाना लोगों की अब मजबूरी बन गई है। मोटर चलने के कारण बिजली बिल का भार भी जेब पर पड़ रहा है। वार्डों की उधड़ी सड़कें, पानी की मारामारी और जगह-जगह खुले पड़े नालों के बीच वार्डों का विकास कोसो दूर नजर आ रहा है। यहां की कुछ गली में तो सीसी सड़क है तो किसी में सड़क का लेवल भी उबड़ खाबड़ है तथा सीवरेज की होदियों की ढक्कन सड़के से थोड़े उपर है। आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है।
वार्ड का एरिया
एन एच-12की चम्बल पुलिया का निचला हिस्सा, रिद्धि राज टॉवर, बूंदी सिलिका, बीजासन माताजी का मंदिर, बालापुरा का सम्पूर्ण क्षेत्र, नगर निगम का सेक्टर कार्यालय, विजयवीर क्लब स्टेडियम, रोडवेज वर्कशाप, रजत सिटी ग्रुप, कंक्रेश्वर महादेव मंदिर, पुरानी कुन्हाड़ी से लेकर कुन्हाड़ी हवेली का क्षेत्र शामिल है।
पानी की पाइप लाइन ही नहीं डली
कंक्रेश्वर महादेव मंदिर मोहल्ले में पानी की पाइप गलत तरिके से डलने से लोगों को बोरिंग का पानी पीना पड़ता है। वहीं, जिन कॉलोनियों में पाइप लाइन हैं वहां जलापूर्ति धीमी गति से होती है। एक बाल्टी भरने में ही 30 मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में दिन-रात मोटर चलाकर जरूरत का पानी एकत्रित करना पड़ता है। जिससे बिजली का बिल अधिक आ रहा है। पार्षद से शिकायत करते हैं तो सुनवाई नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
- मनु बाई, वार्डवासी
नालियों की नहीं हो रही सफाई
वार्ड में कई कॉलोनियां है जहां सफाई नहीं होने से गंदगी से अटी पड़ी है। दुर्गन्ध के चलते सफाईकर्मी वार्ड के मुख्य मार्गों पर ही सफाई करते हैं लेकिन कॉलोनियों में नहीं आते। ऐसे में स्थानीय लोग को ही नालियों की सफाई करनी पड़ती हैं। सड़कों पर पानी जमा रहता है, जिनमें खतरनाक बीमारियों का लार्वा पनप ने का खतरा बना रहता है।
- सरोज, वार्डवासी
वार्ड में दो साल पहले पाइपलाइन बदलने के बाद नई पाइपलाइन के कनेक्शनों में पानी का प्रेशर बहुत ही कम है जिसके कारण रोजाना मोटरें चलानी पड़ रही हैं। इसके चलते बिजली का बिल भी बढ़ रहा है। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी कई बार अवगत करवाया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
- अशोक कुमार, वार्डवासी
इनका कहना है
वार्ड में नालों को लेकर काम चल रहा है। यहां बनी आंगनबाड़ी की बिल्डिंग जर्जर अवस्था को लेकर अधिकारियों को भी लिखित में दे रखा है। अधिकारी जनप्रतिनिधयों की बातों को नहीं सुन रहे हैं।
- बीरबल लोधा, पार्षद वार्ड 70

Comment List