कोटा दक्षिण वार्ड 21 - मेन रोड पर फुटकर व्यवसाय से लगता है जाम
शहर के व्यस्ततम मार्केट में सड़क पर हो रहे गड्ढे बने परेशानी
पार्क में बैठने की बैंच टूटी हुई व जगह-जगह पर गंदगी के ढेर।
कोटा। शहर के व्यस्तम मार्केट में स्थित कोटा दक्षिण वार्ड 21 के हालात साफ-सफाई में ठीक नहीं है। मुख्य रोड व मुख्य मार्केट में तो सफाई प्रतिदिन होती है पर वार्ड की कुछ गालियों में प्रतिदिन झाडू नहीं निकला पाता है और वहीं वार्ड की कुछ गालियो में सफाई नहीं होने से नालियों का पानी रोड पर ही बहता रहता हैं। जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड में बिजली के पैनल बॉक्स खुले पडेÞ हुए हैं और सीसी के बने बड़े डिवाइडर लोगों को दर्द दे रहे हैं।
पार्क की बदहाल स्थिति
न्यू कॉलोनी में स्थित वेलफेयर सोसायटी के पार्क में बिजली का पैनल खुला हुआ है। पार्क में घूमने वाले राधेश्याम, मनोहर ने बताया कि पार्क में दिनभर बच्चे खेलते है। बारिश में कभी भी कोई हादसा हो सकता हैं। पार्क में आने वाली गृहिणी राधा, बरखा सहित अन्य ने बताया कि हम शाम को पार्क में घूमने आते है, पर पार्क में चौकीदार की व्यवस्था नहीं होने पर हमें रात्रि में घूमने में डर लगता है। कभी-कभी कोई वारदात नहीं हो जावे। वहीं घास भी बड़ी-बड़ी हो रही थी जिसे पार्क में बारिश के समय पर जहरीलें जीव जंतुओं के आने का डर लगा रहता हैं। वहीं टीचर्स कॉलोनी में स्थित पार्क में बैठने की बैंच टूटी हुई व जगह-जगह पर गंदगी पड़ी हुई है। पार्क में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं और ना ही कोई प्रकार की सुविधा उसमें विकसित हैं। वहीं योग भवन में भी जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई हैं। वहीं कोने में पेड़ों की टूटी पत्तियां व लकड़ी रखी हुई जिनसे बदबू आ रह थी।
सड़कें क्षतिग्रस्त
वार्ड में अधिकतर रोड में जगह-जगह पर गड्डे हो रहे जिनसे बारिश में पानी भर जाता है जिससे इन गड्डों से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।
सड़क पर वाहनों की पार्किंग बड़ी समस्या
अधिकतर गलियों में वार्ड वासियों ने नाली पर ढकान करके उसके ऊपर गाड़िया खड़ी करना शुरू कर दी। जिससे बीस फीट का रोड ऐसा लगता है कि मानों आठ फीट ही रह गया हो। रोड की चौड़ाई कम होने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेन रोड पर फुटकर व्यापारी से परेशानी- व्यापारियों ने बताया कि मेन रोड पर ठैलों की वजह से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जिससे बार - बार जाम लगता हैं।
वार्ड का इलाका
गुमानपुरा, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, चौपाटी, शोपिंग सेंटर, मोटर मार्केट शोपिंग सेंटर, मल्टीपरपज स्कूल, टीचर कॉलोनी गुमानपुरा का क्षेत्र आता हैं।
हमारी गली में कचरा गाड़ी रोज आती है पर रोड की सफाई नहीं होती। साथ ही बारिश में रात में कुत्ते परेशान करते है। रविवार को कचरा उठाने वाला कोई नहीं आया जिससे कचरा रोड पर ही पड़ा हुआ हैं।
- विनोद कौशल, वार्डवासी
कला कुंज वाली गली में दुकानदारों ने नाली के ऊपर पट्टियों से ढकान कर लिया जिससे नाली का पानी रोड पर बहता रहता है। आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है सड़क भी पूरी खराब हो रही हैं।
- मनोज कुमार वार्डवासी
पार्क में ही झाड़िया कट के डाल दी साथ ही बिजली के पैनल बॉक्स खुले है जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। शाम के समय पर चौकीदार की व्यवस्था होनी चाहिए।
- राधेश्याम, वार्डवासी
मैं योग भवन में व्यायाम करने आया था पर यहां पर गंदगी होने से व्यायाम करने में परेशानी आती है। भवन की सफाई प्रतिििदन होनी चाहिए।
- ब्रजेश, वार्डवासी
पार्षद का कहना
शोपिंग सेंटर व टीचर्स कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण करवाया था। न्यू कॉलोनी में रोड का काम चल रहा हैं। जो बाकी रोड हैं उनकों शीघ्र ही बना दिया जाएगा। टीचर्स कॉलोनी में पार्क की समस्या का समाधान करता हूं। वहीं वार्ड में एक पिंक टॉयलेट का निर्माण भी करवाया गया है।
- नरेश शर्मा, पार्षद, बीजेपी

Comment List