कोटा दक्षिण वार्ड 44 - नालियों के टूटे ढकान व कम रोशनी की रोड लाइटें बनी परेशानी
खुले बिजली के पैनल से दुर्घटना का अंदेशा
राहगीरों को आने जाने में परेशानी आती हैं।
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 44 में समय -समय पर विकास के कार्य तो होते आए हैं पर अभी बारिश की वजह से सड़कों में गड्डे हो रहे हैं। वहीं वार्ड की कुछ नालियों में ढकान नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जिससे रात में व बारिश के समय इनसे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता हैं। वहीं वार्ड की कॉलोनी में कुछ जगहों पर कचरा पड़ा रहता हैं जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। गली में वार्डवासियों द्वारा मकानों के सामने गाड़ी खड़ी करने से परेशानी आती हैं। व वार्ड में कुछ मकानो के पास से विद्युत लाइन निकाल रही जिससे बारिश के समय पर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता हैं। वार्डवासी रणजीत कुमार व दिनेश व नितेश ने बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा समय -समय पर पार्षद द्वारा निरीक्षण किया जाता हैं। शंकर लाल ने बताया कि रात के समय पर कुत्ते बाइक सवारों के पीछे भागते हैं पीछे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं व राहगीरों को आने जाने में परेशानी आती हैं।
वार्ड में लगे कचरे के ढेर
वार्ड में कुछ जगहों पर कचरे के ढ़ेर लगे हुए जिससे आस-पास रहने वालों को परेशानी व ढेÞर से बदबू आती हैं, दिनभर मवेशी इन कचरे के ढ़ेर पर विचरण करते है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
खुले बिजली के पैनल सेदुर्घटना का अंदेशा
वार्ड में निगम कॉलोनी के सामने बिजली ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा दीवार नहीं होने से इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता हैं।
नालियों के टूटे ढकान बने परेशानी
वार्ड में नालियों के ढकान की पट्टियां टूटने से बाइक सवार व रात्रि के समय पर जब इनके ऊपर बाइक निकलती हैं तो कई बार बाइक इनमें फंस जाती है जिससे परेशानी आती हैं और दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता हैं।
वार्ड का एरिया
नगर निगम कॉलोनी, पालीवाल कम्पाउण्ड, डॉ. रामकुमार सामुदायिक भवन के पास का संपूर्ण क्षेत्र, फकीरों की मस्जिद के पीछे का संम्पूर्ण क्षेत्र, वीर तेजाजी महाराज का मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, हरदोल व्यायामशाला, नारायण व्यायामशाला, श्री दक्ष प्रजापति, नारायण बाबा की बगीची आदि क्षेत्र वार्ड में आता हैं।
वार्ड में जो रोड लाइट लगाई गई वहां छोटी जिससे रोशनी कम होती हैं इनकी जगह पर बड़ी रोड लाइट लगानी चाहिए।
- मुन्ना भाई
वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती हैं पर हमारी गली में प्रतिदिन नहीं आती हैं। जिससे जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता हैं । जिससे कचरा खुले में डालना पड़ता हैं।
- रणजीत
हमे रोड लाइट निगम से गली के हिसाब से मिलती है जो हमने लगाई हैं। वहीं नालियों के टूटे ढकान को ठीक कराने के लिए अभी तक बजट नहीं आया हैं।
- लेखराज योगी, पार्षद 44 कांग्रेस

Comment List