कोटा दक्षिण वार्ड 56 - जिनको जिम्मेदारी सौंपी वो निकले बेपरवाह
डिवाइडर बने मुसीबत : सीवरेज के गड्ढों से वाहन चालक परेशान
रात के समय पर गलियों में श्वान के झुंड बैठे रहते हैं।
कोटा। दृश्य 1 - वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में सीवरेज की लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों की सही ढंग से मरम्मत नहीं हुई है। और सीवरेज के दौरान डाली गई लाइन के गड्डों को भी कवर नहीं किया।
दृश्य 2 - राजीव प्लाजा के दुकानदारों ने बताया कि हमारे प्लाजा में स्थित टॉयलेट की साफ-सफाई नहीं होने से दिनभर बदबू आती रहती है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया है।
शहर के नगर निगम दक्षिण वार्ड 56 में सीवरेज लाइन के दौरान खोदी गई सड़क अब बरसात के दिनों में रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस दौरान सड़कों की सही मरम्मत नहीं होने होने बारिश में उधड़ गई है। सीवरेज लाइन डालने के दौरान गड्ढों को भी सही ढंग से कवर नहीं किया है। जिसके कारण वाहन चालक व राहगीर के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। शहर की जनता वार्ड में विकास करने के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनती है। वार्ड के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपने के बावजूद बदहाली आलम के चलते वार्डवासी परेशान है। वार्ड में स्थित सब्जी मंडी भी राजीव प्लाजा के दुकानदारों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। दुकानदारों ने बताया कि हमारे यहां पर रोजाना सफाई नहीं होती हैं। वहीं सब्जीमंडी के गेट के पास कचरा का ढेÞर लगा हुआ हैं, जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। वहां से गुजर रहे राहगीर तथा दुकानदारों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं। वार्डवासियों के अनुसार वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फैल है। नालियों में कचरा जमा हो रखा है तथा निकासी व्यवस्था भी सही नहीं है। वार्ड की कॉलोनियों में सड़कों पर बने डिवाइडर से भी राहगीर परेशान है।
वार्ड का एरिया
विज्ञान नगर संपूर्ण सेक्टर 1, आंशिक सेक्टर 2, शांति प्रकाश पार्क, मुकेश गोयल पार्क, आरएसईबी कार्यालय, पीएचईडी कार्यालय, सरकारी डिस्पेंसरी, राजीव प्लाजा, सब्जीमंडी, झूले लाल मंदिर, नया पुलिस थाना, आर्य समाज मंदिर अशोका पार्क आदि क्षेत्र।
खाली प्लाट में कचरा
कल्पतरू बिल्डिंग के पीछे स्थित खाली प्लाट में रहवासी कचरा डालते हैं। कचरे के कारण उसमें पशु विचरण करते हैं जिसे कचरा इधर उधर फैला जाता हैं। वार्ड की कॉलोनियों की सिवरेज सिस्टम पूरी तरफ से फैल है।
- जितेंद्र कुमार
सडांध मारते टायलेट
राजीव प्लाजा में स्थित टॉयलेट की साफ-सफाई रोजाना नहीं होने बदबू आती है। वहां से गुजरने वाले राहगीर के साथ वार्डवासी भी परेशान है।
- भारत कुमार
रात के समय पर गलियों में श्वान के झुंड बैठे रहते हैं जिससे बाहर निकलने में भी परेशानी होती है। वाहन चालक के पीछे श्वान दौड़ते हैं, जिससे चोटिल होने की भी आशंका बना रहती है।
- गोवर्धन लाल
सब्जीमंडी की वजह से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कुछ दुकानदार मैन गेट के पास कचरा डाल देते हैं। दिनभर वहां पशुओं का जमावड़ा बना रहता है।
- जयकुमार
राजीव प्लाजा में स्थित टॉयलेट की सफाई जल्दी करवा देंगे। आर्य समाज रोड पर एक निजी कंपनी की ओर से खोदा गया गड्ढो कवर करवा दिया जाएगा।
- विवेक मित्तल, वार्ड पार्षद 56 बीजेपी

Comment List