कोटा दक्षिण वार्ड 58 - टूटी सड़कें बता रही वार्ड में दुर्दशा की दास्तां

बरसात में ओवरफ्लो हो रहा नाला, दुकानों में घुस रहा पानी

कोटा दक्षिण वार्ड 58 - टूटी सड़कें बता रही वार्ड में दुर्दशा की दास्तां

पार्क में नियमित साफ-सफाई के अभाव में उगी कंटीली झाड़ियां।

कोटा। दृश्य 1 - बंगाली कॉलोनी में कई वर्षों से दुकान लगाने वाले श्याम बंगाली, विशाल विश्वास, शाहिद हुसैन ने बताया कि हमारी दुकान के सामने स्थित नाला बारिश के समय नाला ओवरफ्लो हो जाता है तथा दुकानों में पानी भर जाता है। वहीं पानी भर जाने से दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है। नाले में पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं है। 

दृश्य 2 - शीतला माता मंदिर के पास स्थित पार्क में  जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। पार्क में आने वाले लोगों के लिए वाटर कूलर भी नहीं है। पार्क में बैंच भी टूटी है। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से रात के समय समाज कंटकों का जमावड़ा भी रहता है। पार्क में बारिश का पानी भरा हुआ है।  शकुंतला अपार्टमेंट के सामने स्थित पार्क में साफ-सफाई नहीं होने से कंटीली झांड़िया उगी हुई है। 

कोटा दक्षिण वार्ड 58 की मुख्य छावनी रोड पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। मानसून की बरसात से सड़कें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं सड़कों के बीच बने गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को भी चोट लगने व वाहन को नुकसान होना का डर बना रहता है। वार्डवासी आनंद विश्वास ने बताया कि गड्डों में दो दिन पहले हुई बारिश के कारण भर गया है। पानी भरने से मच्छर पनपने तथा मौसमी बीमारियां होने का भी डर लगा रहता है। दूसरी ओर बंगाली कॉलोनी की तरफ भी डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो रहे है। वहां से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे है। आदर्श स्कूल की गली में रहने वाले संतोष विश्वास ने बताया कि हमारी गली में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है तथा नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। छावनी मैन रोड से अंदर बने फुटपाथ अतिक्रमियों के भेंट चढ़े हुए है।  वहां लगी दुकानों के कारण आए दिन जाम लगा रहता हैं। जाम की समस्या से रोजाना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।

वार्ड का एरिया
बंगाली कॉलोनी, शीतला माता मंदिर वाला सम्पूर्ण एरिया, दैनिक नवज्योति रोड आजाद पार्क, शकुन्तला अपार्टमेन्ट, चिल्ड्रन स्कूल, बड़ी मस्जिद, राजोरा कॉम्प्लेक्स, भूत बंगला का क्षेत्र एवं तिलक नगर क्षेत्र तक का एरिया वार्ड में शामिल है।

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

खुले ट्रांसफार्मर से हादसे का खतरा
दिनेश कुमार व अहमद हुसैन ने बताया कि वार्ड की गलियों में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। सड़क के किनारों पर गंदगी फैली हुई है तथा आने वाले राहगीरों तथा वहां रहवासियों को भी गंदी बदबू का शिकार होना पड़ रहा है। यहां बनी नालियों में पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं है। बरसात के पानी में डामर बह जाने से कंक्रीट व गिट्टीयां निकलने वाहन चालकों को गिरने व चोटिल होने का भी अंदेशा बना रहता है। वहां बने ट्रांसफार्मर का खुला पैनल भी हादसों को आमंत्रण दे रहा हैं।  

Read More घर बैठे प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन महंगा : 20 गुना तक दरें बढ़ाई, जेल में बैठे व्यक्ति को केवल 50 रुपए अतिरिक्त फीस पर मिलेगी ये सुविधा

यह कहते हैं वार्डवासी
बंगाली कॉलोनी में दुकानदारों ने बताया कि तेज बरसात के दौरान दुकानों के सामने स्थित नाले का पानी हमारी दुकानों में घुस जाता है जिससे किराना व घरेलू सामान खराब होने से आर्थिक नुकसान होता है। 
- शाहरूख खान

Read More लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग 

वार्ड में बनी नालियों में पानी के निकासी व्यवस्था सही नहीं है जिसके चलते नालियों का पानी सड़क किनारे फैल जाता है। यहां कचरा गाड़ी प्रतिदिन आने के बावूजद भी गंदगी पसरी रहती है।
- सन्नी विश्वास

गलियों में ट्रांसफार्मर खुले होने के कारण तथा पास में बरसात का पानी जमा होने से राहगीरों को करंट लगने का डर बना रहता है। कई बार बिजली विभाग तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। 
- रामेश्वर मेवाड़ा

सड़कें भी बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। सड़कों से डामर नदारद है तथा गिट्टी व कंक्रीट फैली होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
- जाकिर हुसैन

इनका कहना है 
बंगाली कॉलोनी मे नाले की समस्या का समाधान जल्द ही करवा दिया जाएगा। खुले ट्रांसफार्मर को भी व्यवस्थित करवा देंगे। कांग्रेस के पार्षद होने के कारण मेरे वार्ड में करीब डेढ़ साल से विकास कार्य नहीं हो पाए है।
- शिवांगिनी सोनी, वार्ड पार्षद 58 कांग्रेस

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग