कोटा दक्षिण वार्ड 61 - मेन रोड पर ठेले बने परेशानी, गलियां गंदी
पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगाए झूले टूटे
टॉयलेट के आस पास दिनभर रिक्शा खड़े रहते हैं।
कोटा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र में इलाके में स्थित वार्ड 61 में मेन रोड की सड़कों पर साफ-सफाई तो प्रतिदिन होती हैं पर वार्ड के अंदर की जो गलियां है उनमें साफ व्यवस्थित रूप से नहीं हो पाती हैं। क्योकि मेन रोड की सफाई तो दिन में दो बार होती हैं। वहीं व्यापारी दिनेश, राजेंद्र ने बताया कि मेन रोड पर लगाने वाले ठेलों से बार-बार मेन रोड पर जाम की स्थिति रहती हैं।
टॉयलेट से आ रही बदबू
मेन रोड पर स्थित टॉयलेट गंदगी से अटा पड़ा हैं। साथ ही इसमें से बदबू आ रही वहीं इसके मेन गेट भी गायब हैं। साथ ही इसके आस-पास भी ठेलों वालों ने कब्जा कर रखा हैं। वहीं दूसरे टॉयलेट के आस पास भी दिनभर रिक्शा खड़े रहते हैं।
पार्क बदहाल स्थिति में
वार्ड में स्थिति पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगाएं गए खिलोने टूटे हुए वहीं पार्क में घूमने वाली गृहिणी रानू, मीना, मेघा ने बताया कि शाम के समय पर पार्क में चौकीदार की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं पार्क में सफाई करने वाले कर्मचारी ने झाड़ियां कटकर पार्क में डाल दी। ठेकेदार द्वारा पार्क के पेड़ की कटाई करने के बाद शाम तक झाड़ियां पार्क के अंदर ही रखी रहीं।
गलियों में पार्किंग की समस्या
दादाबाड़ी निवासी राजू, दिनेश ने बताया कि लोगों के द्वारा घर के सामने गाड़ी खड़ी करना बहुत बड़ी समस्या हैं। जिससे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही रोड की चौड़ाई भी कम हो गई जिससे कई बार लड़ाई झगड़े की नौबत तक आ जाती हैं।
वार्ड का एरिया
दादाबाड़ी सेक्टर 1 व 2 संपूर्ण, पी एंड टी कॉलोनी।
इनका कहना है
शाम के समय पर पार्क में चौकीदार की व्यवस्था होनी चाहिए। क्योकि शाम के समय पर अधिकतर पार्क में घूमने के लिए महिलाएं आती हैं।
- मुकेश कुमार, वार्डवासी
मेन रोड पर साफ - सफाई प्रतिदिन होती हैं। गली में एक - दो दिन छोड़कर होती हैं।
- सुनील कुमार, वार्डवासी
वार्ड में मेन रोड पर गड्डे हो रहे हैं। वहीं डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिससे आने-जाने में परेशानी होती हैं
- राहुल वार्डवासी
मैंने पार्क में रखी कटी झाड़ियां उठवाने के लिए ठेकेदार को बोल रखा हैं। बारिश की वजह से रोड पर जो गड्डे हुए हैं उनको भरवाने के लिए संबंधित विभाग को अवगत करा रखा हैं।
- रामबाबू सोनी, बीजेपी पार्षद

Comment List