वन विभाग टीम पर माफिया का हमला, चार घायल

मौके से 11 ट्रैक्टर, ब्लास्टिंग का सामान व अन्य उपकरण जब्त, आधा दर्जन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच डिप्टी एसपी को सौंपी

वन विभाग टीम पर माफिया का हमला, चार घायल

मामले में पुलिस ने अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी को सौंप दी गई है।

कोटा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में आए दिन मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर अवैध खनन माफियों ने पत्थर, डंडा तथा सरिया से हमला कर दिया। जिससे जगपुरा नाका चौकी प्रभारी सहित तीन होमगार्ड के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलोें को एमबीएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सभी घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  एएसआई प्रमोद कुमार ने बतया कि फरियादी रैत्या वन नाका चौकी प्रभारी धर्मराज बैरवा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके पास पिछले कई दिनों से भामाशाहमंडी के पीछे खेड़ा जगपुरा वन खंड में खनन माफियों द्वारा खुलेंआम खनन करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर सुबह करीब आठ बजे वह 10-12 होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंंचा तो वहां अवैध खनन करने वाले करीब 40-50 लोग पत्थर काट रहे थे। तभी उन्होेंने अपने तीन होमगार्ड जवानों के साथ अवैध खनन कर रहे अवैध खनन माफियाओं को ललकारा तथा रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पत्थर, डंडा, लकड़ी तथा लोहे के सरिया से उन पर हमला कर दिया। जिससे धर्मराज बैरवा के हाथों की दो अंगुलिया, चार पसली फैक्चर हो गई। इसके अलावा उनके हाथ-पैर में भी गंभीर चोट आई है तथा दो इंच का कोहनी में गहरा घाव हो गया। जबकि कई होमगार्ड जवानों के हाथ-पैर तथा शरीर में कई स्थानों पर चोट आई। किसी तरह से अवैध  खनन माफियों से अपनी जान बचाकर भागे तथा रेंजर तथा वन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से खनन माफियाओं के 12 ट्रैक्टर, 3 कम्प्रेसर, 2 कट्टे बारुद, ब्लास्टिंग का सामान जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी को सौंप दी गई है।  

इनका कहना है
शुक्रवार सुबह अवैध खननकर्ताओं ने हमला कर वनकर्मियों को गंभीर घायल कर दिया है। मौके से खनन माफियाओं के 12 ट्रैक्टर, 3 कम्प्रेशर, 2 कट्टे बारुद, ब्लास्टिंग का सामान जब्त किया है।  वन विभाग ने वन एक्ट के तहत 26, 41, 42 धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वन भूमि पर अवैध गतिविधियां रोकथाम के लिए नियमित गश्त की जा रही है। खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। 
- जयराम पांडे, डीएफओ, वनमंडल कोटा

भामाशाह मंडी के पीछे जगपुरा वन क्षेत्र में सुबह 8 बजे खनन माफिया द्वारा अवैध माइनिंग करने की सूचना मिली थी। इस पर नाका प्रभारी धर्मराज बैरवा तीन होमगार्ड जवानों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद 30 से 40 लोगों ने उन पर सरियों, लाठियों व पत्थरों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर मैं 8.40 बजे संयुक्त लाडपुरा रेंज टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन तब तक  सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। हालांकि, टीम ने 12 ट्रैक्टर, 3 कम्पे्रसर, बारूद और ब्लास्टिंग का सामान जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अनंतपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इन आरोपियों पर पूर्व में भी अवैध खनन के मामले दर्ज हैं। 
- कुंदन सिंह, रैंजर, लाडपुरा रेंज कोटा वनमंडल 

अवैध खनन के मामले में हम टीम के साथ रोजाना गश्त करते रहते हैं तथा पुलिस को रोजाना तो साथ नहीं ले जाया जा सकता है। इसलिए रुटीन वर्क गश्त का था। इसलिए पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। हम तो चेकिंग करने गए थे वहां एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर- ट्रोली तथा मजदूर सहित चालीस -पचास लोग थे। हमने उन्हें खनन से रोका तो हमला कर दिया। जिससे घायल हो गए। 
-धर्मराज बैरवा, रैत्या  वन नाका चौकी प्रभारी 

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प