मकर संक्रांति कल: बाज मारेगा झपट्टा, डोरेमोन करेगा बचाव

युवाओं की पसंद देशभक्ति और आधुनिक डिजाइन वाली पतंगे

मकर संक्रांति कल: बाज मारेगा झपट्टा, डोरेमोन करेगा बचाव

आसमां में दिखेगी आॅपरेशन सिन्दूर की झलक- बाजारों में थीम वाली पतंगों का क्रेज।

कोटा। मकर संक्रांति पर्व बुधवार को परंपरागत उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शहर में रौनक बनी हुई है। सुबह से ही छतों पर पतंगबाजी का दौर शुरू हो जाएगा और दिन चढ़ते-चढ़ते आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाएगा। इस दौरान पतंगों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा। इस बार पतंग बाजार में नई-नई डिजाइन और थीम वाली पतंगों ने लोगों का ध्यान खींचा है। बाजारों में बाज, डोरेमोन, ड्रैगन, आॅपरेशन सिंदूर और नव वर्ष थीम पर बनी पतंगें खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगों की जबरदस्त मांग है, वहीं युवा वर्ग देशभक्ति और आधुनिक डिजाइन वाली पतंगों को ज्यादा पसंद कर रहा है।

घरों में बनने लगे तिल के व्यंजन
मकर संक्रांति के मौके पर रंगीन पतंगों, पारंपरिक व्यंजनों और उत्साह से भरा यह पर्व शहर को एक बार फिर त्योहार के रंग में रंग देगा। मकर संक्रांति पर्व को लेकर घर-घर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी और खिचड़ी जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इसके चलते तिल के दामों में इजाफा हो गया है। ग्राहकों ने बताया कि बाजार में तिल से बनी सामग्री भी काफी महंगी हो गई है। ऐसे में इस पर्व पर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। यह पर्व साल में एक बार आता है। इस कारण तिल के व्यंजन बनाना भी जरूरी है। मकर संक्रांति पर्व पर सुबह स्नान-दान और सूर्य पूजा के बाद लोग पतंगबाजी का आनंद लेंगे।

लुभा रहीं रंगीन और प्रिंटेड पतंगें
शहर के घंटाघर, कैथूनीपोल, लाडपुरा, गुमानपुरा और दादाबाड़ी क्षेत्र के बाजारों में पिछले एक सप्ताह से पतंग, मांझा और फिरकी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। दुकानदारों के अनुसार इस बार रंगीन और प्रिंटेड पतंगों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। पतंगों की कीमत डिजाइन और आकार के अनुसार 20 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है। वहीं सूती और नायलॉन डोर की मांग भी अधिक रही। दुकानदार शोभित ने बताया कि हर साल बाजार में नई थीम वाली पतंगे बिकने के लिए आती है। इस बार आॅपरेशन सिन्दूर और नववर्ष वाली पतंगों की डिमांड अधिक है। युवा वर्ग इन पतंगों को ज्यादा पसंद कर रहा है। शहर के प्रमुख बाजारों में सोमवार को दिनभर पतंगों की खरीदारी का दौर चलता रहा।

इस बार बच्चों और युवाओं में थीम वाली पतंगों का खास क्रेज है। डोरेमोन और ड्रैगन की पतंगें तेजी से बिक रही हैं। बिक्री पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है।
- रमेश अग्रवाल, पतंग विक्रेता

Read More चंबल के किनारे बसी आबादी को नहीं मिल रहा पेयजल

हर साल मकर संक्रांति पर दोस्तों के साथ पतंगबाजी करता हूं। इस बार आॅपरेशन सिंदूर थीम की पतंग अलग ही आकर्षण लिए हुए है, इसलिए वही खरीदी है।
- रोहित शर्मा, निवासी गुमानपुरा

Read More ग्राहक बन तीन महिलाओं ने उड़ाई चांदी की पायलों की पूरी ट्रे, सीसीटीवी में गैंग की करतूत कैद 

Post Comment

Comment List

Latest News

डीएलबी स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य आयोजन, अधिकारी-कर्मचारीगण बड़ी संख्या में रहे उपस्थित  डीएलबी स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य आयोजन, अधिकारी-कर्मचारीगण बड़ी संख्या में रहे उपस्थित 
जयपुर के स्वायत्त शासन विभाग परिसर स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। भगवान भोलेनाथ...
पश्चिम बंगाल में ED की कार्रवाई से राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज, हिमाचल राजस्व मंत्री ने ममता बनर्जी का किया समर्थन
पेंशनर्स से शीघ्र सत्यापन की अपील, सत्यापन के बाद पुनः प्रारंभ होगी पेंशन : अविनाश गहलोत
ग्लोबल वायदा बाजार में तेजी के असर : सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव
अब नहीं मिलेगी 10 मिनट में डिलीवरी : ब्लिंकिट ने हटाया दावा, वर्कर्स की सुरक्षा पर दिया ध्यान
ईरान के साथ 168 करोड़ डॉलर का है भारत का द्विपक्षीय व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में घायल होने वालों के लिए एसएमएस अस्पताल में विशेष इंतजाम, चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी