अंतरराष्ट्रीय मंच पर छाने से महरूम रह गया मुकुंदरा, आईफा फिल्म फेयर में होना था गरड़िया महादेव का प्रमोशन
वीकेंड विद् द स्टार्ट के तहत गरड़िया में होनी थी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग
आईफा फिल्म फेयर में राजस्थान के चुनिंदा पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जाना था। जिसमें मुकुुंदरा की जन्नत गरड़िया महादेव को भी चयनित किया गया था।
कोटा। राजस्थान का गुलाबी शहर जयपुर में फिल्म सितारों के बीच शुक्रवार से आईफा फिल्म फेयर का आगाज हो चुका है। जिसमें मरुस्थान के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती से देश-दुनिया को रुबरू करवाया गया। लेकिन, चंबल की धरा पर बसा मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व अंतरराष्टÑीय मंच पर अपना जलवा बिखेरने से महरूम रह गया। हालांकि, चंबल रिवर फ्रंट आईफा की सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेर रहा है। हालांकि, दुनिया को अपने अलौकिक सौंदर्य से रुबरू करवाने का मौका मुकुंदरा को भी मिला था। लेकिन, पर्यटन व वन विभाग की आपसी खींचतान के चलते यह मौका हाथ से निकल गया। दरअसल, आईफा फिल्म फेयर में राजस्थान के चुनिंदा पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जाना था। जिसमें मुकुुंदरा की जन्नत गरड़िया महादेव को भी चयनित किया गया था। जिसके लिए वीकेंट विद द स्टार्स कार्यक्रम के तहत मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स द्वारा गरड़िया में शोर्ट फिल्म की शूटिंग की जानी थी। लेकिन वन विभाग द्वारा नि:शुल्क वीडियो शूट की परमिशन नहीं दिए जाने से फिल्मांकन नहीं हो सका।
आपसी खींचतान में फंसकर रह गया मुकुंदरा
आईफा में गरड़िया महादेव को प्रमोट करने के लिए शोर्ट फिल्म की शूटिंग की जानी थी। जिसके लिए कोटा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक द्वारा मुकुंदरा डीएफओ को पत्र लिख फिल्मांकन की नि:शुल्क अनुमति दिए जाने को लेकर गत 10 फरवरी को पत्र लिखा था। जिसके जवाब में वन विभाग ने सिक्योरिटी राशि व वीडियो शूट शुल्क जमा करवाने को कहा। इस पर दोनों में बात नहीं बनी और शूटिंग कैंसिल हो गई।
3 मार्च को होनी थी शूटिंग
वीकेंड विद द स्टार्स कार्यक्रम के तहत बॉलीवुड एक्टर वेब सीरीज पाताललोक फेम जयदीप अहलावत व सोशल मीडिया इनफ्लुएंजर आयशा अहमद द्वारा 3 मार्च को गरड़िया महादेव में शोर्ट फिल्म की शूटिंग की जानी थी। जिसमें ड्रोन शोर्ट के जरिए कोटा के पर्यटन स्थलों की सूबसूरती, गौरवशाली इतिहास, विरासत, धरोहर, महल सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों के वैभव को आईफा में वैश्विक स्तर पर प्रसारित करना था। लेकिन, नि:शुल्क शूटिंग की परमिशन नहीं मिलने से मुकुंदरा अंतरराष्टÑीय मंच पर छाने से महरूम रह गया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए थे कि नियमानुसार राशि जमा करवाए जाने पर शूटिंग की परमिशन देनी है। इसके लिए पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा गया लेकिन उनके द्वारा कोई रेस्पोंस नहीं दिया गया। जबकि, भरतपुर में भी तो नियमानुसार राशि जमा करवाए जाने पर शूटिंग की परमिशन दी गई।
-सुगनाराम जाट, मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा
हमने गरड़िया महादेव में नि:शुल्क शोर्ट मूवी की शूटिंग करने की परमिशन मांगी थी, इसके लिए मुकुंदरा प्रशासन को पत्र लिखा था लेकिन उन्होंने सिक्योरिटी राशि व निर्धारित एंट्री फीस जमा करवाने पर परमिशन देने की बात कही गई। इस पर आईफा ने गरड़िया महादेव में शूटिंग कैंसिल कर दी।

Comment List