कोटा : सिग्नल फ्री होने से शहर में वाहनों की बढ़ी रफ्तार, अब स्पीड ब्रेकर से लगेगी लगाम

शहर की सड़कों पर जगह-जगह बन रहे स्पीड ब्रेकर

कोटा : सिग्नल फ्री होने से शहर में वाहनों की  बढ़ी रफ्तार, अब स्पीड ब्रेकर से लगेगी लगाम

दुर्घटना संभावित स्थानों पर बनाए जा रहे रबड़ व डामर के स्पीड ब्रेकर

कोटा। शहर जैसे ही ट्रैफिक सिग् नल  फ्री हुआ वैसे ही वाहनों की स्पीड़ बढ़ गई। सिग्नल नहीं होने से वाहनों को चौराहों पर रूकना नहीं पड़ रहा। लेकिन तेज गति से निकल रहे वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अब उन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों की गति पर स्पीड ब्रेकर बनाकर लगाम लगाई जा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय में कोटा को ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर बनाया गया। इसके लिए झालावाड़ रोड पर अनंतपुरा से लेकर गोबरिया बावड़ी सर्किल, एरोड्राम व अंटाघर समेत अन्य चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों को हटा दिया गया। उनके स्थान पर चौराहों पर अंडरपास व फलाईओवर बना दिए। जिससे चारों तरफ से आने वाले वाहनों को बिना चौराहे पर रूके आसानी से निकला जा सके। हालत यह है कि जैसे ही शहर ट्रैफिक सिग्नल फ्री हुआ वैसे ही वाहनों की स्पीड बढ़ गई। दो पहिया वाहन होया चार पहिया वाहन चालक निर्धारित से अधिक गति से वाहन दौड़ाने लगे। नतीजा शहर में आए दिन एक्सीडेंट होने लगे। वह भी मेन रोड व सीधी सड़कों पर।

नियमों की नहीं हो रही पालना
लोगों का कहना है कि शहर में स्पीड ब्रेकर होने चाहिए। लेकिन उन्हें बनाने में नियमों की पालना की जानी चाहिए। जबकि हालत यह है कि गली मोहल्लों में तो लोग अपनी मनमर्जी  से ही स्पीड ब्रेकर बनवा रहे है। मेन रोड पर अधिकारियों की देखरेख में ही ये बनाए जाएं। लेकिन अधिकारियों ने ठेकेदारों कोआदेश दे दिया। ठेकेदार अपनी मर्जी से ही बिना मापदंड के स्पीड ब्रेकर बना रहे है। कहीं ऊंचाई अधिक है तो कहीं चौड़ाई कम है। कहीं पास-पास ब्रेकर बना दिए तो कहीं वाहनों की गति के स्थान पर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं स्पीड ब्रेकर। 

जिला कलक्टर ने बैठक में दिए थे निर्देश
जानकारों के अनुसार शहर में दुर्घटनाओं कोदेखते हुए गत दिनों जिला कलक्टर ने ट्रैफिक पुलिस की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा है कि जहां भी एक्सीडेंट जोन हैं उन्हें चिन्हित किया जाए। वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं।जिला कलेक्टर के निर्देश पर ही शहर में स्पीड ब्रेकर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कहीं रबड़ वाले तो कहीं डामर के स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे है। 

डिवाइडर के कट व रोंग साइड से वाहनों का आवागमन
शहर में पिछले कुछ समय से चौराहों के अलावा मेन रोड तक की ट्रैफिक व्यवस्था इतनी अधिक बदहाल है कि सुरक्षित वाहन चला पाना मुश्किल हो रहा है। खासतौर पर महिलाएं तो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन चलाने से घबराने लगी है। ऐसे में मनचलों की हरकतों से भी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। हालत यह कि कई लोग शॉर्ट कट के प्रयास में डिवाइडरों के कटके बीच से तो कई रोंग साइड से वाहन तेजी से लेकर निकल रहे है। जिससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है। पहले जहां भारी वाहनों से एक्सीडेंट अधिक होते थे। अब उनका शहर में प्रवेश बंद हुआ था छोटे व चार पहिया वाहनों से भी एक्सीडेंट होने लगे है। यहीकारण है कि उन्हें कम करने के  लिए ट्रैफिक पुलिस और कोटा विकास प्राधिकरण मिलकर वाहनों की गति पर लगाम लगाने में जुटे हैं। जिसके लिए जगहृ-जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे है। 

Read More दिल्ली की जनता का आप पार्टी से हुआ मोह भंग, मोदी पर जताया भरोसा : राठौड़

इनका कहना है
शहर में कई जगह पर वाहन तेजी से निकलने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने व उनमें कमी लाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जा रहे है। दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर केडीए को वहां स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए निवेदन किया गया है। लोगों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए स्वयं ही जागरूक रहकर वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया था। फूल देकर, हैलमेट वांटकर व जगह-जगह कार्यक्रम कर समझाइश की गई है। 
- पूरण सिंह, निरीक्षक,यातायात पुलिस 

Read More राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को जारी किया नोटिस, हजारों परिवारों ने खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया अपना नाम 

शहर में दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से निवेदन किया गया था। उनके बताए स्थानों पर ही स्पीड  ब्रेकर बनवाए जा रहे है। जगह के हिसाब से कहीं रबड़ के तो कहीं डामर के बनाए जा रहे है। सभी का मकसद वाहनों की गति पर लगाम लगाकर दुर्घटनाओं को कम करना है। 
- रविन्द्र माथुर, निदेशक अभियांत्रिकी, कोटा विकास प्राधिकरण

Read More जेईएन भर्ती परीक्षा में कम उपस्थिति पर बोर्ड सख्त, कार्रवाई की तैयारी

Post Comment

Comment List

Latest News

अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया...
भारतीयों के निर्वासन पर बोले खट्टर : अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, इस बार का तरीका ठीक नहीं
लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन हमला : सेना ने सीमा क्षेत्र में चलाया विस्फोट अभियान, 6 लोगों की मौत 
पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत, एक युवक की मौत, 2 घायल
बंगलादेश में हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत सरकार मौन, वैश्विक मंच पर अभी तक नहीं दिया कोई बयान : गहलोत
पंजाब में पुलिस ने बिछाया जाल : 10 अवैध देसी पिस्तौल के साथ नाबालिग गिरफ्तार, धंधे में लंबे समय से है लिप्त 
विकास में सभी की हो समान रूप से भागीदारी, हरिभाऊ बागडे ने किया आह्वान