मां के प्रति अनमोल भावनाएं व्यक्त कर विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार
मदर्स डे के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
दैनिक नवज्योति कार्यालय में किए पुरस्कार वितरित
कोटा । मदर्स डे के अवसर पर दैनिक नवज्योति द्वारा मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें अपनी मां के प्रति भावनाओं को व्यक्त करना था। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को बुधवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कुल पांच विद्यार्थी विजेता रहे। जिन्हें दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी व शालिनी चौधरी ने पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए। इसमें बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीएससी, बीए, एमए के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
इन्हें मिले पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार गौरी नाझरे, बीबीए तृतीय सेमेस्टर को, द्वितीय पुरस्कार अजलान खान, बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर को तथा तृतीय पुरस्कार युक्ता सामरिया, बीए प्रथम सेमेस्टर को एवं सांत्वना पुरस्कार मनीष कुमारी एमएससी तृतीय सेमेस्टर व आर्यन श्रीवास्तव एमसीए द्वितीय सेमेस्टर को प्रदान किए गए।
Comment List