जेब भरकर ले जाएं, मेले में महंगाई की मार, खानपान हुआ महंगा

रावण दहन के बाद भी कई दुकानें खाली

जेब भरकर ले जाएं, मेले में महंगाई की मार, खानपान हुआ महंगा

दुकान किराए पर लेने से लेकर कारीगर रखने और घे तेल व इंधन तक महंगा हो गया है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से 130 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले को विधिवत शुरु हुए तो दस दिन हो गए। मंगलवार को दशहरे पर रावण का दहन भी कर दिया गया। लेकिन अभी तक भी दशहरा मेला परवान पर नहीं चढ़ सका है। अधिकतर दुकानें व मैदान खालीे पड़ा हुआ है। दशहरा मेले पर इस बार महंगाई की मार नजर आ रही है। मेले के दौरान फूड कोर्ट में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थो में नसीराबाद का कचौड़ा व गोभी के पकौडे शामिल हैं। लेकिन इस बार ये 400 रुपए किलो में बिक रहे हैं। 100 रुपए पाव मिलने से उसमें 7 से 8 पकौड़ी व कचौड़े का जरा सा हिस्सा ही आ रहा है। जिससे एक परिवार में 4 से 5 जनों के जाने पर उनके लिए पकौड़ी व कचौड़ा खाना काफी महंगा पड़ रहा है। पहले कचौड़ा नसीराबाद का और गोभी की पकौड़ी बारां की प्रसिद्ध थी। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर बनने के बाद भी भाव वहीं के हिसाब से लग रहे हैं। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि महंगाई सभी जगह बढ़ी है। दुकान किराए पर लेने से लेकर कारीगर रखने और घे तेल व इंधन तक महंगा हो गया है। उसका कुछ तो फर्क पड़ेगा। 

दुकानें खाली, कई दुकानदार तैयारी में जुटे
जिस तरह से दशहरा मेले का आयोजन हो रहा है। उससे मेले पर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का असर दिख रहा है। इस बार अभी तक मेले के दौरान वैसी रंगत देखने को नहीं मिली है। एनवक्त तक दुकानों व झूलों के आवंटन की प्रक्रिया की गई। दिल्ली व गाजियाबाद से आए दुकानदारों का कहना है कि इस बार दुकानों का आवंटन देरी से होने के कारण सामान देरी से लेकर आए। जिससे समय अधिक लग रहा है। 

आचार संहिता का असर
दशहरा मेला शुरू होने से पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई थी। जिससे मेला समिति का दखल मेले के आयोजन से समाप्त हो गया। वहीं अधिकारियों के हाथ मेले की कमान आने से वे अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। कई काम जो बहुत आवश्यक हैं वह हो रहे हैं। जबकि  मेले के दौरान होने वाले कई कार्यक्रम तो अभी तक फाइनल ही नहीं हुए हैं। कार्यक्रम तक हो गए तो उनके कलाकार तय नहीं हुए हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव की आचार संहिता तो हर पांच साल में लगती है लेकिन मेले की रंगत पर उसका असर नहीं दिखता। जबकि इस बार अभी तक मेले में न तो रौनक नजर आ रही है और न ही तैयारी। 

हाथीजाम व सोफ्टी पर भी असर
इसी तरह से हाथी जाम व काला जाम भी मेले के दौरान काफी पसंद किया जाता है। इस बार वह भी 40 रुपए प्लेट के हिसाब से मिल रहा है। जिसमें छोटे-छोटे दो काले जाम आ रहे हैंो वह भी 20 रुपए का एक पड़ रहा है। मेले के दौरान सबसे अधिक पसंद की जाने वाली आईस्क्रीम है सोफ्टी। शुरुआत में जो 5 से 10 रूपए में मिलती है वह धीरे-धीरे महंगी होती जा रही है। इस बार कम से कम 30 रूपए की एक सोफ्टी मिल रही है। लोगों का कहना है कि यह  ताजी होने व सामने बनने से उसे अधिक पसंद किया जाता है। 

Read More सिविल सेवा अपील अधिकरण की जोधपुर स्थायी पीठ में नंदिनी की नियुक्ति

कलाकारों के चयन के लिए एनवक्त पर कमेटी गठित 
मेले के दौरान आयोजित होने वाले गिनती के कार्यक्रमों कीे निविदाएं जारी की गई हैं। जिनमें से कुछ को सोमवार को खुलना था और कुछ पहले ही खोली जा चुकी है। लेकिन उन आवेदनों में आए कलाकारों व समूहों के चयन के लिए मेला अधिकारी ने सोमवार को एनवक्त पर कमेटी का गठन किया है।  मेला अधिकारी अनुराग भार्गव द्वारा गठित कमेटीे में नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। जबकि 7 सदस्यों को भी शामिल किया है। जिनमें  कोटा उत्तर निगम की अतिरिक्त आयुक्त, निगम के मुख्य अभियंता, निगम के मुख्य लेखाधिकारी,संयुक्त विधि परामर्शी,पर्यटन विभाग के उप निदेशक , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व कोटा विवि के रजिस्ट्रार द्वारा नामित हिन्दी साहित्य व उर्दू साहित्य के वरिष्ठतम प्रोफेसर को शामिल किया गया है। आदेश के अनुसार यह कमेटी मेले के दौरान होने वाले कवि सम्मेलन, मुशारा, भजन संध्या व  कव्वाली कार्यक्रमों के कलाकारों का चयन करेगी। 

Read More फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया, मुफ्त में स्कूटी : पालनहार और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लिया, गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया