कचरा गाड़ी आती है पर हार्न नहीं बजाती है
कॉम्लेक्स में नल की टोटियां गायब व दरवाजों को मरम्मत की दरकार
वार्डवासियों को कचरा बाहर डालना पड़ता है साथ झूलते बिजली के तारों से हादसे का अंदेशा रहता है।
कोटा। शहर के कोटा दक्षिण के वार्ड एक में वैसे तो अनेक विकास के कार्य हुए पर वार्ड की समस्या में छोटी नालियां व टूटे डिवाइडर वहीं छोटी कचरा गाड़ी आती है पर वहां हॉर्न नहीं लगाती ना ही आवाज लगाती है। जिसे वार्डवासियों को कचरा बाहर डालना पड़ता है साथ झूलते बिजली के तारों से हादसे का अंदेशा रहता है। और कुछ जगह पर प्लास्टिक के लगे हुए डिवाइडर टूट गए है जिसे बारिश में बाइक सवारों के फिसलने का अंदेशा बना रहता है।
यहां है वार्ड का इलाका
अफीम गोदाम, पट्टा बुर्ज अखाड़ा, रेतवाली, पदमनाथ मंदिर,नीलकंठ मंदिर, कैथूनीपोल थाना।
कॉम्पलेक्स की नल की टोटियां गायब
वार्डवासी तीर्थराज गोदवानी ने बताया कि वार्ड में स्थित महिला स्रान घर पर ताला लगा हुआ है। जिसे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कॉम्पलेक्स के नल की टोटियां गायब व दरवाजों को मरम्मत की दरकार है। वहीं कैथूनीपोल थाने के पास सड़क को खोद व केबल डालकर खुदी सड़क की मरम्मत करना भूल गए।
वार्ड में पक्की नालियों की दरकार
वार्ड में कुछ हिस्सों में नालियां छोटी - छोटी व कच्ची बनी हुई है। जिसे बारिश का पानी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। व वार्ड की अधिकतर नालियों पर ढकान करके गाड़िया खड़ी करने लगा गए है। जिसे नालियों की सफाई करने में परेशान का सामना करना पड़ता है।
टूटे डिवाइडर दे रहे दर्द
वार्ड में कुछ स्थानों पर डिवाइडर टूटे हुए जिसे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। और टूटे डिवाइडर लोगों को परेशानी व दर्द दे रहे है। वहीं वार्डवासियों ने बताया कि बारिश के समय टूटे डिवाइडर से बाइक सवारों को फिसलने का खतरा बना रहता है।
पार्क का कचरा पात्र गंदगी से भरा पड़ा
पार्क में घूमने आने वाले दिनेश, अरविंद ने बताया कि पार्क के कचरा पात्र में खाली बोतल, डिस्पोजल, वेस्ट पेपर सहित अन्य बेकार की वस्तुएं पड़ी हुई है। पार्क के कुछ हिस्सें में पेड़ की कटी हुई लकड़िया व पत्ते रख हुए है साथ ही बिजली का पैनल बॉक्स भी खुल है जिसे पार्क में खेलने आने वालों के साथ हादसे का अंदेशा रहता है।
छोटी कचरा गाड़ी को माइक की आवश्यकता
वार्ड में रहने वाले ने बताया कि हमारे मकान तक छोटी कचरा गाड़ी आती है, पर वहां कचरें के लिए आवाज नहीं लगाती है और ना ही किसी प्रकार का जो अन्य जगहों पर कचरे वाला गाना बजता है वहां भी नहीं बजता है। जिसे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है व छोटी कचरा गाड़ी को भी माइक देना चाहिए।
- अब्दुल रशीद, वार्ड वासी
वार्ड वासी ने बताया कि वार्ड मे समय - समय पर सफाई होती है साथ ही लाइट व नल भी समय पर आता है।
- बंटी वार्डवासी
मेरे मकान के सामने जो जर्जर भवन है उसमें से बारिश में प्लास्टर गिरता है जिसे नीचे खड़े राहगीरों को परेशानी होती है साथ ही हम भी डर के साये में जी रहे है। साथ ही कई बार अधिकारियों को शिकायत कर दी पर कोई ध्यान नहीं देता है।
- भुवनेश मोदी, वार्ड वासी
वार्ड में अधिकतर बंदरों का आतंक हमारे तरफ केकिस भी घर पर खाने पीने की चीज यदि खुले में रख हुई है तो वह अचानक से आकर बंदर ले जाते है। जिसे कई बार डर का माहौल बना रहता है।
महावीर सुमन, वार्डवासी
मेरे वार्ड में विकास के काम करीब - करीब हो चुके है साथ ही पार्क भी पूर्ण रूप से विकसित है। महिला स्रान गृह को पट्टा बुर्जुग में शिफ्ट कर दिया है। कुछ जगहों पर अधूरी नालियों को पूर्ण कर दिया जाएगा।
- दिलीप अरोड़ा, वार्ड पार्षद 1

Comment List