जमीन समतल की न गंदगी साफ, बना दिया किसान रंगमंच
किसान रंगमंच पर कार्यक्रमों की निविदा जारी
ऐसे में किसान रंगमंच के कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से आयोजित होने वाला 130 वां दशहरा मेला धीरे-धीरे परवान पर तो चढ़ रहा है। जहां श्रीराम रंगमंच व विजयश्री रंगमंच को सजाया गया है वहीं मैदान के फेज दो में बनाया गया किसान रंगमंच की जगह को न तो समतल किया गया और न ही गंदगी साफ की गई। नगर निगम की ओर से आयोजित मेले का उद्घाटन तो हो गया है। अब 24 अक्टृबर को दशहरे के दिन रावण दहन होगा। उस दिन से मेला परवान पर चढ़ेगा। हालांकि अभी तक मैदान में गिनती की ही दुकानें सजी हैं। अधिकतर फूड कोर्ट ही लगा है। वहीं दशहरा मैदान के फेज दो में अम्बेडकर भवन के पीछे किसान रंगमंच बनाया गया है। जहां स्थानीय आर्केस्ट्रा पार्टियों द्वारा रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उस किसान रंगमंच के आस-पास की जगह की हालत इतनी खराब है कि वह पूरी तरह से उबड़-खाबड़ हो रही है। उस जमीन को समतल तक नहीं किया गया है। ऐसे में किसान रंगमंच के कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसान रंगमंच के आस-पास कचरा पात्र रखा हुआ है। वहां कचरे के ढेर लगे हैं। पास ही मवेशियों का झुंड खड़ा है। ऐसे में नगर निगम की किसान रंगमंच व फेज दो मैदान के बारे में स्थिति का आंकलन किया जा सकता है। निगम अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को किसान रंगमंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों से आवेदन के लिए निविदा जारी कर दी गई है। यहां 26 अक्टूबर से कार्यक्रम शुरू होंगे।
बाल प्रतिभा कार्यक्रम 31 को
इधर नगर निगम आयुक्त व मेला अधिकारी की ओर से मेले के दौरान होने वाले बाल प्रतिभा कार्यक्रम की तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। विजयश्री रंगमंच पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रथम वर्ग 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के लिए और दूसरा वर्ग 13 से 18 आयु वर्ग की बाल प्रतिभाएं भाग ले सकेंगी। इसके लिए 23 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
वेस्ट जोन की पूरी हुई नीलामी
इधर दशहरा मैदान के फेज एक में वेस्ट जोन में दुकानों की नीलमाी शुक्रवार को पूरी हो गई। सुबह से रात तक यहां व्यापारियों की भीड़ लगी रही। यहां छोटी दुकान जिसका किराया मेला अवधि के दौरान 10 से 15 हजार रुपए रहता है वह नीलामी में 1 से सवा लाख रुपए तक में छूटी है। निगम सूत्रों के अनुसार राजस्व अनुभाग द्वारा की जा रही नीलामी के तहत शनिवार व रविवार को ईस्ट जोन की दुकानों की नीलामी शुरू होगी।
एक ही कवि सम्मेलन का इरादा
दशहरा मेले में हर बार चाहे विधानसभा की आचार संहिता हो या चुनावी दौर। उसमें भी मेला अवधि में होने वाले परम्परागत सभी कार्यक्रम होते रहे हैं। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव की आचार संहिया की आड़ में मेले की शान कहे जाने वाले राजस्थानी व अटल कवि सम्मेलन के होने की संभावना नहीं है। जबकि अखिल भारतीय स्तर का एक ही कवि सम्मेलन किया जा सकता है। उसमें भी चुनिंदा कवियों को आचार संहिता की पालना करते हुए अपनी रचनाएं पेश करने के लिए पाबंद किया जाएगा। हालांकि अभी तक उनके कवि भी तय नहीं हुए हैं। इसी तरह से सिने संध्या का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। लेकिन अभी तक उसकी तिथि व कलाकार तय नहीं है। वहीं आशापुरा माताजी मंदिर में अष्टमी के दिन 22 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसकी निविदा खोली जा चुकी है।
Comment List