स्टेडियम का मुख्यद्वार भी रंगा तिरंगे रंग में

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार किया जा रहा स्टेडियम , आस-पास भी नजर आएगा देश भक्ति का जज्बा

स्टेडियम का मुख्यद्वार भी रंगा तिरंगे रंग में

नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम के अंदर भीतरी भाग की दीवार तो तिरंगे रंग में रंगी हुई ही है। अब उसके मुख्य द्वार को भी तिरंगे रंग में रंगा गया है। इसके साथ ही स्टेडियम के आस-पास का क्षेत्र में भी देश भक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा।

कोटा । नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम के अंदर भीतरी भाग की दीवार तो तिरंगे रंग में रंगी हुई ही है। अब उसके मुख्य द्वार को भी तिरंगे रंग में रंगा गया है। इसके साथ ही स्टेडियम के आस-पास का क्षेत्र में भी देश भक्ति का जज्बा देखने को मिलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है।स्टेडियम में पहले जहां बरसात के समय मैदान व उसके आस-पास के क्षेत्र में पानी भर जाता था। शेड नहीं होने से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को बरसात में भीगना पड़ता था। मैदान में अतिक्रमण होने से वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नगर निगम द्वारा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में स्थानयी काम करवाए गए हैं। जिसके तहत कुछ समय पहले ही स्टेडियम में पानी के निकासी के लिए ड्रेनज सिस्टम को तो बेहतर किया ही गया है। जिससे अधिक बरसात होने के बाद भी पानी अधिक समय तक स्टेडियम में ठहराव नहीं कर सकेगा। जिससे स्वतंत्रता दिवस पर कार्यकरम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों व कलाकारों को परेशानी नहीं होगी। वहीं स्टेडियम में मुख्य समारोह स्थल पर तो टीनशेड लगा हुआ था। जिसका विस्तार कर उसे आगे बढ़ाया गया है। साथ ही उसके सामने की तरफ भी नया टीनशेड लगाया गया है। जिससे सामने की तरफ खड़े रहने वाले बच्चे व कलाकार भी नहीं भीग सकेंगे। जबकि हर साल यहां अस्थायी तौर पर टेंट लगाना पड़ता था। उसके बाद भी लोग भीगते थे। स्टेडियम में देश भक्ति को दर्शाने के लिए तिरंगे रंगे में पेंटिंग की गई है। बैठने के स्थान को बढ़ाया गया है। जिससे अधिक लोग एक साथ स्टेडियम में बैठ सकेंगे। कोरोना के दो साल बाद बड़े स्तर पर होने वाले और आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय समारोह में लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए यहां मुख्य द्वार पर पहले जहां लाल रंग हो रहा था, उसके स्थान पर निगम ने अब उसे भी तिरंगे रंग में रंग दिया है। जिससे दूर से ही यह देखने में आकर्षक लग रहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम परिसर में पहले जहां बड़ी मात्रा में बजरी व अन्य मलबा पड़ा हुआ था। उसे वहा से साफ करवा दिया है। करीब 400 ट्रॉली व डम्पर मलबा साफ कराया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में मजदूरों की टापरियां लगी हुई थी। उन्हें हटवाया गया है। अंटाघर की तरफ के स्टेडियम के गेट के पास से डामर की नई सड़क बनाई गई है। जिससे उस गेट का भी उपयोग वाहनों के निकलने में किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में वर्तमान में काफी जगह हो गई है। जिससे वाहनों की पार्किंग में भी कोई समस्या नहीं होगी। नगर निगम की ओर से पूरे स्टेडियम परिसर व आस-पास की साफ सफाई भी करवाई जा रही है। जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर व नगर निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इधर जेल रोड पर बने नए सर्किल और अंटाघर चौराहे से भी स्टेडियम के आस-पास के क्षेत्र में देश भक्ति का जज्बा नजर आएगा। जेल रोड सर्किल पर ग्लोब पर सैनिक और उसे फूल देती बच्ची, नीचे तिरंगे आकार में लगे पौधे, अंटाघर चौराहे पर लगा सेना का टैंक और शहीद स्मारक में लगा विशाल तिरंगे से स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देश भक्ति का जज्बा दिखाई देगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को किया पार, राहुल गांधी ने कहा-  सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम  तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को किया पार, राहुल गांधी ने कहा-  सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम 
तेलंगाना में हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़ाने का निभाया वादा : आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार को...
जून तक पूरा तैयार हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर का कार्य, अब तक 96% काम हो चुका
प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम : सुबह-शाम की रहेगी हल्की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने और बारिश होने की संभावना 
सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों से हो वसूली : गौतम कुमार दक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने खेला प्रैक्टिस मैच, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक
टीटीपी के बाद पाकिस्तान में नए आतंकी संगठन का जन्म, हरकत इंकलाब इस्लामी पाकिस्तान रखा नाम
कर्मचारी चयन बोर्ड : डमी छात्रों को रोकने को प्रवेश पत्र पर लगेगी 2 फोटो