छह माह भी नहीं चला 41 लाख से निर्मित पीएचसी भवन

अधिकारियों के ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों में रोष

छह माह भी नहीं चला 41 लाख से निर्मित पीएचसी भवन

रजोपा ग्राम पंचायत के केशोपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र के पूरे भवन में जगह-जगह आई दरारें ।

इटावा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सा सुविधा जनक मिले, इसके लिए रजोपा ग्राम पंचायत के केशोपुरा गांव में 41 लाख का भवन निर्मित हुआ था। जनवरी 2025 में इस भवन का लोकार्पण कर आमजन के लिए समर्पित किया था। लेकिन सरकारी स्तर पर हुए निर्माण की पोल 6 माह मे ही खुल गई। भवन में लोगो को इलाज कराने में भी डर लगने लग गया है कि आखिर कब  हादसा हो जाए। इस बारे में जिम्मेदार भी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर समय रहते भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होता तो इस तरह भवन जर्जर नहीं होता। जानकारी के अनुसार केशोपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र को बने 6 माह ही हुए हैं। लेकिन उस भवन की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। भवन की स्थिति इस तरह है कि अधिकाश दीवारों में दरारें आ गई हैं। कई जगह  ज्वाइंट छूट गए हैं। भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वहीं कई जगह से टपकने भी लग गया है । 

ग्रामीणों में आक्रोश
केशोपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र भवन में गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है। ग्रामीणों को कहना है जब निर्माण हुआ उस समय भी शिकायत की लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। वहीं उद्घाटन के बाद से ही भवन में दरारें आना शुरू हो गई। जिसकी भी अधिकारी से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । अब भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इलाज कराने जाने में भी डर लगता है। लेकिन विभाग के अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे। 

केशोपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ था, उसमें दीवारों पर दरारें आने की शिकायत मिली थी। जिसको उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। उनके निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
- डॉक्टर जयकिशन मीना, ब्लॉक सीएमएचओ, इटावा

उपस्वास्थ्य केंद्र में गुणवत्ताहीन निर्माण हुआ है। जिसके चलते जगह-जगह दरारें आ गई हैं। जब निर्माण हो रहा था, तब भी अवगत कराया था। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। 
- रामचरण बैरवा, नागरिक 

Read More विद्याधर नगर किशन बाग में निगम की कार्रवाई : 2 अवैध डेयरियां सील, सड़कों पर घूम रहे 41 गौवंश का रेस्क्यू 

स्वास्थ्य केंद्र भवन को अभी बने कुछ समय ही हुआ है। लेकिन भवन की हालत जर्जर हो गई है। अब तो इलाज कराने आने में भी डर लगता है। 
- ओमप्रकाश मीना, नागरिक

Read More मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा पत्र मिला

इनका कहना
जनवरी में इसका लोकार्पण हुआ था। अब भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। निर्माण की जांच होकर कार्यवाही हो। 
- बंशीलाल मीना, नागरिक

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

समय रहते अगर विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुणवत्ता पर ध्यान दे लेते तो 41 लाख से निर्मित इस भवन की इस तरह दुर्दशा नहीं होती जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही हो। इसका पुन निर्माण कराया जाए। 
- बृजसुंदर मीना, ग्रामीण

उपस्वास्थ्य केंद्र केशोपुरा के संवेदक को नोटिस जारी किए हुए हैं। जल्द ही जो निर्माण है उसको सही करवा दिया जाएगा। 
- जुगल किशोर, अधिशासी अभियंता, एनएचआरएम, कोटा

मुझे अभी जानकारी मिली है। जो भी मामला है उसको दिखवाकर कार्यवाही की जाएगी।
- नरेंद्र नागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प