सांगोद मार्ग पर धाकड़खेड़ी के पास कई दिनों से खुदी पड़ी है सड़क

रोज होती है हजारों वाहनों की आवाजाही परेशानी के साथ बढ़ रही हादसों की संभावना

सांगोद मार्ग पर धाकड़खेड़ी के पास कई दिनों से खुदी पड़ी है सड़क

मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

कोटा। कोटा से कैथून जाने वाले रास्ते पर सड़क बनाने का कार्य कई दिनों से बंद पड़ा है। कार्य बंद होने के कारण इस मार्ग पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा करीब 2 किलोमीटर सड़क को खोद तो लिया है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया जिसके चलते मार्ग का पूरा यातायात एक तरफ की सड़क पर आ गया है। ऐसे में लोगों को परेशानी होने के साथ साथ हादसों का खतरा भी रहता है। लोगों का कहना है कि सड़क का कार्य शुरू करने के बाद ठेकदार ने इसे यूं ही छोड़ा हुआ है और समस्या आमजन को हो रही है।

सड़क खोदने के बाद काम बंद पड़ा
दरअसल सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा धाकड़खेड़ी चौराहे से अरामपुरा गांव तक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए पुरानी सड़क को खोदकर नई सड़क बनानी है। लेकिन ठेकेदार द्वारा कई दिनों से सड़क को बिना किसी सुरक्षा के ऐसे ही छोड़ रखा है। वहीं एक तरफ से टूटी होने के कारण मार्ग का सारा यातायात दूसरी तरफ से निकल रहा है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ हादसों की संभावना भी बढ़ रही है। 

रोजाना हजारों वाहनों का रहता है यातायात
कोटा से कैथून जाने के लिए अभी धाकड़खेड़ी से ही मार्ग है, जिससे इस मार्ग पर हर दिन हजारों वाहन चलते हैं। रोजाना हजारों वाहनों के गुजरने के चलते इस मार्ग की आवश्यकता बहुत अधिक हो जाती है। वहीं कैथून के अलावा इस मार्ग से खेड़ा रसूलपुर, जालखेड़ा और जाखोड़ा गांव के लोगों की भी आवाजाही रहती है। लेकिन पिछले कई दिनों से मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

इनका कहना है
सड़क निर्माण कार्य के लिए विभाग की ओर से बजट जारी कर दिया है। कुछ तकनीकी कारणों के चलते काम रुका हुआ है। ठेकेदार से बोलकर कार्य को जल्द पूरा करवाएंगे।
- आर. के. सोनी, अधीक्षण अभियंता, पीडब्लूडी

Read More आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी 

लोगों का कहना है
पहले ये सड़क बिल्कुल खराब हो चुकी थी, जिसके बाद इसे दोबारा से बनाने का काम शुरू किया गया लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह सड़क टूटी पड़ी है जिस पर कोई सूचना भी नहीं है।
- अरूण वर्मा, खेड़ा रसूलपुर

Read More राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का 421 खिलाड़ियों का दल, 110 अधिकारी भी शामिल, शूटिंग में ओलंपियन अनंतजीत, महेश्वरी, दिव्यांश व शगुन शामिल

इस मार्ग पर एक तरफ की सड़क पिछले एक हफ्ते से खुदी पड़ी है। आगे का कोई कार्य नहीं किया जा रहा, यहां से रोज हजारों वाहन निकलते हैं। सबको परेशानी होती है हादसों की संभावना भी बनी रहती है।
- जगदीश प्रसाद, धाकड़खेड़ी

Read More केवल मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए : डोटासरा

कैथून जाने के लिए सबसे छोटा मार्ग यही है, ऐसे में ज्यादातर वाहन इसी मार्ग से जाते हैं। विभाग को चाहिए सड़क को जल्दी से जल्दी बनाए ताकि मार्ग पर परेशानी खत्म हो।
- दिनाशंकर मालव, रायुपरा

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति
शर्मा ने रीको को राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति भी प्रदान की है।
भारत ने श्रीलंका को 60 रनों से पराजित किया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 9 विकेट पर 118 रन
20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार
एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप
दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज -4 : देखें सभी सवालों के सही जवाब
पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई : ईडी ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में जमीनों से जुडे दस्तावेेज जप्त
हवा में लहराते हुए पलटी कार, बाइक भी हुई चकनाचूर, एक व्यक्ति का पैर कटकर लटका, गंभीर हालत में जयपुर रेफर