मकान की छत गिरी : पत्नी की मौत, पति घायल, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा
2 वर्षीय पोती बाल-बाल बच गईं
हालात को काबू में करने के लिए दीगोद एसडीएम दीपक महावर और नगर पालिका ईओ राजुलाल मीणा मौके पर पहुंचे।
सुल्तानपुर। लगातार चल रही भारी बारिश के बीच रविवार देर रात सुल्तानपुर के इस्लाम नगर में एक पक्का मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय मकान में सो रहे दंपति मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर अवस्था में जावेद अख्तर और उनकी 30 वर्षीय पत्नी यास्मीन को कोटा रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान यास्मीन की मौत हो गई। जावेद अख्तर अभी भी गंभीर हालत में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए। हालात को काबू में करने के लिए दीगोद एसडीएम दीपक महावर और नगर पालिका ईओ राजुलाल मीणा मौके पर पहुंचे।
बाल-बाल बचे अन्य परिजन
रविवार रात लगभग 12:30 बजे हुए हादसे में अब्दुल मजीद के पुत्र जावेद और बहू यास्मीन दब गए। जबकि दूसरे कमरे में सो रही उनकी पत्नी शकीला बानो और 2 वर्षीय पोती बाल-बाल बच गईं। परिजनों ने बताया कि मकान के पीछे खाली प्लॉट में पानी जमा हो जाने से पीछे की दीवार गिर गई और छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे दंपति पर आ गिरीं।

Comment List