बंधा गौशाला में नहीं है एक समय का भी चारा
भाजपा पार्षद ने लगाया आरोप
गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गौवंश है। जिनके लिए नियमानुसार करीब 2 हजार क्विंटल भूसा स्टॉक में होना चाहिए। नगर निगम द्वारा जारी किए जाने वाले टेंडर व कार्यादेश में यह पहली शर्त रहती है। लेकिन हालत यह है कि संवेदक द्वारा इस शर्त की पालना ही नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा गायों को भुगतना पड़ रहा है।
कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षद का आरोप है कि निगम की बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला में एक सय का भी भूसा नहीं है। गाय दो दिन से भूखी ही हैं। भाजपा पार्षद सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि गौशाला में जहां 6 महीने का भूसा स्टॉक में होना जरूरी है वही एक समय का भूसा भी गोदाम में नही मिला । पिछले 2 दिन से गाय भूखी ही रह रही है । साथ ही पिछले 2 महीने से हरा चारा और पशु आहार गौशाला में नही आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गायों को एक समय में एक मुट्ठी ही भूसा खिलाया जा रहा है। ऐसे में गायों की दशा व हालत बिगड़ रही है। राठौर ने बताया कि कुछ समय पहले जब भाजपा पार्षदों ने गौशाला में अव्यवस्था देखी तो नगर निगम आयुक्त और गौशाला समिति के अध्यक्ष ने किसी को भी बिना अनुमति गौशाला में जाने पर पाबंदी लगा दी । जिससे गौशाला में खुलकर मनमर्जी की जा सके। राठौर ने बताया कि उनके पास जीपीएस लोकेशन के फोटो आए हैं। जिसमें शनिवार को भूसे का गोदाम खाली पड़ा है।
नियमानुसार 2 हजार क्विंटल स्टॉक हो
गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गौवंश है। जिनके लिए नियमानुसार करीब 2 हजार क्विंटल भूसा स्टॉक में होना चाहिए। नगर निगम द्वारा जारी किए जाने वाले टेंडर व कार्यादेश में यह पहली शर्त रहती है। लेकिना हालत यह है कि संवेदक द्वारा इस शर्त की पालना ही नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा गायों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान
टेंडर शर्त के अनुसार गौशाला में निर्धारित मात्रा में भूसा स्टॉक में रखना ही होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो संवेदक पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान भी है। लेकिन अधिकारियों द्वारा संवेदकों पर जुर्माना तक नहीं किया जा रहा है।
टेंडर में हो रही देरी
नगर निगम द्वारा जहां समय से पहले भूसे व हरे चारे का टेंडर होना चाहिए। वहां अधिकारी एनवक्त पर समय निकलने के बाद टेंडर कर रहे हैं। जिससे भूसा समय पर सप्लाई नहीं हो रहा है। हालत यह है कि गौशाला में हरा चारा तो कई महीनों से नहीं मिल रहा है। जबकि उसके टेंडर हो चुके हैं। सूत्रों के अनुआर संवेदक कम दर पर टेंडर ले तो लेते हैं लेकिन भूसे के दाम बढ़ने पर सप्लाई में समस्या करने लगते हैं। या तो घटिया क्वालिटी का भूसा सप्लाई करेंगे या उसकी मात्रा कम कर कमी बनाए रखेंगे।
मक्का की कुट्टी खिलाकर चला रहे काम
गौशाला में भूसे की कमी होने से पशुओं को जितना मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गायों को पिछले कई दिन से सिर्फ मक्का की कुट्टी खाकर ही काम चलाना पड़ रहा है।
आयुक्त अवकाश पर, अतिरिक्त आयुक्त ने नहीं उठाया फोन
नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त राजपाल सिंह परिवार में शादी होने से कई दिन से अवकाश पर हैं। जबकि अतिरिक्त आयुक्त अम्बालाल मीणा को गौशाला में भूसे की कमी के बारे में जानने के लिए कई बार मोबाइल पर फोन किए गए। लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव तक नहीं किया गया।
गौशाला में भूसे का टेंडर करने में देरी की गई है। संवेदक द्वारा शनिवार को भूसा सप्लाई करना था लेकिन वह नहीं आया। जिससे कमी रही है। लेकिन गायों के लिए 150 किलो मक्का की कुट्टी पहले से ही रखी गई है। जिससे काम चलाया जा रहा है। हरा चारा तो दो महीने से नहीं आ रहा है। संवेदक द्वारा रविवार को भूसा डालने की संभावना है।
- जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, गौशाला समिति नगर निगम
Comment List