स्ट्रीट डॉग से अभी कुछ दिन और नहीं मिलेगी निजात

कोटा दक्षिण निगम ने किए टेंडर, अगले माह तक मांगी निविदा

स्ट्रीट डॉग से अभी कुछ दिन और नहीं मिलेगी निजात

नगर निगम कोटा दक्षिण में श्वानों को पक़ड़कर उनका बधियाकरण व वैक्सीनेशन का काम पिछले कई महीने से बंद है।

कोटा। शहर में एक ओर जहां आवारा मवेशी समस्या बने हुए हैं। वहीं उससे बड़ी समस्या है स्ट्रीट डॉग। नगर निगम कोटा दक्षिण में पिछले कई महीने से इन्हें पकड़ने का काम बंद है। लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही निगम ने अब इन्हें पकड़ने का टेंडर किया है। लेकिन उसके अगले महीने खुलने से अभी कुछ दिन और लोगों को इससे निजात मिलने वाली नहीं है। शहर में स्ट्रीट डॉग द्वारा काटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शहर का हर व्यक्ति इनसे परेशान है। ये बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्ग तक को अपना शिकार बना रहे हैं। राह चलते पैदल व्यक्ति हो या दो पहिया वाहन पर सवार या फिर घर के बाहर खेल रहे बच्चे हों। ये किसी को भी नहीं छोड़ रहे। शहर में आए दिन दिन इस तरह की घटनाएं होने के बाद भी बरसों से स्ट्रीट डॉग की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा। 

फर्म को डी बार करने से बंद है काम
नगर निगम कोटा दक्षिण में श्वानों को पक़ड़कर उनका बधियाकरण व वैक्सीनेशन का काम पिछले कई महीने से बंद है। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में पुणे की फर्म यह काम कर रही थी। लेकिन दक्षिण निगम में कुछ समय पहले फर्म को डीबार कर दिया गया। इसका कारण अधिकारियों द्वारा फर्म के सही ढंग से काम नहीं करने व उसके खिलाफ शिकायतें होना बताया जा रहा है। जबकि वह फर्म कोटा उत्तर निगम में काम कर रही है। 

50 लाख का किया टेंडर
नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से हाल ही में 18 जून को टेंडर जारी किया है। जिसमें एक साल तक कोटा दक्षिण निगम क्षेत्र में श्वानों का बधियाकरण व वैक्सीनेशन किया जाना है। उसका 50 लाख रुपए का टेंडर किया है। टेंडर के लिए 8 जुलाई तक निविदा आमंत्रित की गई है। उसके  बाद टेंडर खोले जाएंगे और फर्म द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर कार्यादेश जारी होगा। जिसमें समय लगेगा। हालांकि निगम द्वारा पूर्व में भी  टेंडर निकाला था लेकिन कोई भी फर्म नहीं आई थी। 

पार्षद कर चुके मांग
शहर वासियों के साथ ही नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षद भी स्ट्रीट डॉग को पकड़ने व उनका वैक्सीनेशन करने की मांग कर चुके हैं। पार्षदों का कहना है कि जब फर्म कोटा उत्तर में सही काम कर रही है तो फिर दक्षिण में ऐसा क्या हुआ जो उसे डीबार कर दिया गया। बड़ी मुश्किल से तो कोई फर्म काम करने आई थी। 

Read More एपीके फाइल भेजकर सेंध लगा रहे साइबर ठग, यूजर्स को एज्यूकेट और जागरुक करने के अलावा कोई रास्ता नहीं

स्ट्रीट डॉग के लिए टेंडर जारी किया है। 18 जून को जारी टेंडर 8 जुलाई को खोले जाएंगे। इस बार अधिक दिन का समय इसलिए दिया गया है जिससे कोई अच्छी व दूर की फर्म भी आ सकती है। जिस फर्म को डीबार किया गया है वह दो साल तक आवेदन ही नहीं कर सकती। 
- रिचा गौतम, नगर निगम कोटा दक्षिण की स्वास्थ्य अधिकारी  

Read More हर कोई गमजदा : पाकिस्तान के प्रति आंखों में गुस्सा-आक्रोश, पत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए नीरज की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में हुई थी मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर में लश्कर के संदिग्ध वर्कर्स गिरफ्तार : अपने आकाओं के निर्देश पर रची थी आपराधिक साजिश, सुरक्षाबलों और गैर-स्थानीय लोगों पर हमला करने का तलाश रहे थे मौका  कश्मीर में लश्कर के संदिग्ध वर्कर्स गिरफ्तार : अपने आकाओं के निर्देश पर रची थी आपराधिक साजिश, सुरक्षाबलों और गैर-स्थानीय लोगों पर हमला करने का तलाश रहे थे मौका 
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया...
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नीरज के घर पहुंचकर की पुष्पांजलि अर्पित, शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस
आरयू में विभागाध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आई
यूपीएससी परिणाम : जयपुर के अभिषेक सेहरा को मिली 366वीं रैंक, अलवर के ईरा जोरवाल ने तीसरे प्रयास में 450वीं और सची शर्मा ने हासिल की 550वीं रैंक
मेटा ने लॉन्च किया एडिट्स ऐप : फ्री में कर पाएंगे वीडियो एडिटिंग, आसान है यूज करना
रूस, अफ्रीका को महामारी से लड़ने में मदद के लिए कार्यक्रम चला रहा : पुतिन
सशक्त पंचायतों से ही बनेगा विकसित राष्ट्र