ट्रम्प टैरिफ : कोटा स्टोन, सेंड स्टोन मसालों का निर्यात होगा कम, हाड़ौती के निर्यात पर पड़ेगा असर

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को महंगी मिलेंगी वस्तुएं

ट्रम्प टैरिफ : कोटा स्टोन, सेंड स्टोन मसालों का निर्यात होगा कम, हाड़ौती के निर्यात पर पड़ेगा असर

भारतीयों को यहां की वस्तुएं  मिलना ही बंद हो जाएंगी या पहले से काफी महंगे दामों में मिलेगी। जिससे लोगों पर आर्थिक भार बढ़ने से वे भी इनका उपयोग व उपभोग कम कर पाएंगे। 

कोटा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने से यह पहले से दो गुना हो गया है। जिससे भारत के अन्य प्रदेशों के साथ ही हाड़ौती से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर असर पड़ेगा। यहां से निर्यात होने वाले कोटा स्टोन, सेंड स्टोन, मसाले व धनिया की मात्रा कम हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अन्य देशों की तुलना में भारत पर अधिक टैरिफ लगाया जा रहा है। पहले से ही 25 फीसदी टैरिफ लग रहा था जिसे बढ़ाकर अब 50 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे में भारत से अमेरिका में निर्यात होने वाले सामानों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। वहीं कोटा व हाड़ौती से यहां की विशेषता लिए जो सामान अमेरिका में निर्यात होते हैं वे भी प्रभावित होंगे। कोटा के व्यापारियों व उद्यमियों का कहना है कि भारत पर टैरिफ बढ़ाने का असर यहां से ’यादा अमेरिका पर रहेगा।  ऐसे में यहां से होने वाला निर्यात या तो कम हो जाएगा या सरकार के निर्णय की पालना में पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। जिससे  रहने वाले भारतीयों को यहां की वस्तुएं  मिलना ही बंद हो जाएंगी या पहले से काफी महंगे दामों में मिलेगी। जिससे लोगों पर आर्थिक भार बढ़ने से वे भी इनका उपयोग व उपभोग कम कर पाएंगे। 

दूसरे देशों के माल से प्रतिस्पर्धा होगी मुश्किल
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ के कारण कोटा से निर्यात होने वाला कोटा स्टोन व सेंड स्टोन पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इन दोनों का निर्यात पहले से कम हो जाएगा। पहले ही कोविड के समय से इसका व्यापार प्रभावित हुआ है। साथ ही टैरिफ बढ़ने से अमेरिका में भारत के माल की कीमत अधिक होगी।  जबकि दूसरे देशों से वहां आने वाले सामान की कीमत कम टैरिफ के कारण अपेक्षाकृत कम रहेगी। ऐसे में उस सामान से  मार्केट में प्रतिस्पर्धा कर पाना मुश्किल होगा। 
- राजेश गुप्ता, उद्यमी

कोटा स्टोन व सेंड स्टोन पर पड़ेगा असर
कोटा व हाड़ौती से तो अमेरिका में सीधे तौर पर सेंड स्टोन, कोटा स्टोन, धनिया व मसालों का निर्यात होता है। अमेरिका द्वारा टैरिफ दो गुना करने से यहां से अमेरिका में होने वाला निर्यात प्रभावित होगा। अमेरिका को निर्यात संबंधी भारत सरकार के निर्णय पर निर्भर करेगा। यदि सरकार ने वहां  निर्यात करना बंद कर दिया तो अन्य देशों को किया जाएगा। जिससे भारत पर इसका काम असर होगा। 
- राजेन्द्र जैन, उद्यमी

भारत के लिए विकल्प, अमेरिका के लिए नहीं
अमेरिका द्वारा भारत पर इतना अधिक टैरिफ लगाने से हाड़ौती समेत पूरे देश से ओवरआॅल  निर्यात पर तो असर पड़ेगा। यहां का माल अमेरिका में रहने वालों को पहले से अधिक महंगा मिलेगी। विशेष रूप से जिन वस्तुओं व सामानों के लिए अमेरिका भारत पर निर्भर है। हालांकि भारत सरकार जिस तरह के फैसले ले रही है ऐसे में  भारत के लिए तो यूरोपीय देशों से जीरो फीसदी पर व्यापार समझौते करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में भारत उन देशों को माल बेचकर अपना काम चला लेगा। जबकि अमेरिका के लोगों को यहां की वस्तुएं नहीं मिलने से वहां  फर्क पड़ेगा। 
- कौशल बसंल, उद्यमी

Read More मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा पत्र मिला

भारत में घरेलू व्यापार बढ़ेगा
अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से देश से होने वाला निर्यात बंद कर दिया जाएगा। अमेरिका की स्थान पर अन्य देशों को निर्यात कर भारत तो उस सामान का उपयोग घरेलू व्यापार में खपत कर लेगा लेकिन अमेरिका पर इसका अधिक असर पड़ेगा। हालांकि कोटा व हाड़ौती के व्यापारी 10 अगस्त से हमारा स्वाभिमान स्वदेशी अभियान चलाएंगे। जिससे लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा। जब वहां के सामान की भारत में खपत ही नहीं होगी तो स्वदेशी की मांग व खपत अधिक होने से यहां के व्यापार व लोगों को लाभ होगा। 
- संदीप पाड़िया, उद्यमी

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प