ऑपरेशन चक्रव्यूह : पहाड़ी पर बनी झौपड़ी में पकड़ी एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री, एक आरोपी मौके से गिरफ्तार
काली प्लास्टिक की तिरपाल से बनी अस्थायी झोपड़ी मिली
मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हथुनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागलिया गांव के निकट जंगल में संचालित एमडी निर्माण फैक्ट्री का पदार्फाश किया। पुलिस ने मौके से एमडी बनाने में प्रयुक्त उपकरणों का पूरा सेटअप जब्त किया, साथ ही 28.54 ग्राम एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की गई।
प्रतापगढ़। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हथुनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागलिया गांव के निकट जंगल में संचालित एमडी (मेथामफेटामीन) निर्माण फैक्ट्री का पदार्फाश किया है। पुलिस ने मौके से एमडी बनाने में प्रयुक्त उपकरणों का पूरा सेटअप जब्त किया, साथ ही 28.54 ग्राम एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की गई है। एसपी बी. आदित्य के अनुसार पुलिस गश्त करते बागलिया से टकरावद मार्ग पर करीब दो किलोमीटर आगे पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में पहुंची, जहां पेड़ों के बीच सुनसान स्थान पर आग जलती दिखाई दी। टीम पैदल गश्त करत पहाड़ी पर पहुंची।मौके पर पक्का पानी का कुआं और काली प्लास्टिक की तिरपाल से बनी अस्थायी झोपड़ी मिली।
झोपड़ी के बाहर एक युवक अलाव तापता मिला, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान करीम (21) पुत्र गन्नी अजमेरी निवासी बागलिया, थाना हथुनिया के रूप में हुई। तलाशी में उसके कब्जे से 28.54 ग्राम एमडी बरामद की गई। झोपड़ी के भीतर जांच करने पर एमडी निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों का पूरा सेटअप मिला। पूछताछ में करीम ने बताया कि यह सेटअप हारून पुत्र मोहम्मद अजमेरी निवासी बागलिया का है, जो यहां फैक्ट्री संचालित करता है और वह स्वयं इसकी निगरानी कर रहा था। पुलिस ने सेटअप जब्त कर करीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
हारून के खिलाफ राज. एमपी में अनेक मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हारून अजमेरी पूर्व में भी एमडी निर्माण और सप्लाई में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ उदयपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ और मंदसौर (मध्यप्रदेश) में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में उसकी संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

Comment List