ढील बांध पर उमड़ी पयर्टकों की भीड़

कभी भी हादसा होने की संभावना

ढील बांध पर उमड़ी पयर्टकों की भीड़

बांध की रेलिंग जगह-जगह से टूट जाने के कारण कभी भी कोई भी यात्री पर्यटक भीड़ अधिक होने के कारण बांध से गिर सकता है कई लोग कम तैरने वाले भी बांध में कूद कर नहाते हैं गनीमत यह रहती है कि कई लोगों की भीड़ होने के कारण उन्हें बचा लिया जाता है लेकिन कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

बौेंली। उपखंड क्षेत्र के प्रमुख बांध में शुमार ढील बांध पर रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण प्रकृति का अनुपम दृश्य निहारने के लिए तथा ढील बांध से 50 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले चादर के नीचे स्रान करने व पिकनिक मनाने सहित छुट्टी का लुत्फ उठाने के लिए हजारों पर्यटकों की भीड़ ढील बांध पर उमड़ी जिससे दिनभर ढील बांध पर मेला जैसा वातावरण बना रहा। रविवार को हजारों पर्यटकों की आवक को देखते हुए खाने पीने का सामान बेचने वाले दुकानदारों ने भी बांध क्षेत्र में अपनी दुकानें सजाई जहां लोगों ने पहुंचकर चाय पकौड़ी जलेबी सहित मूंगफली मक्के के भुट्टे आदि की दुकानों पर पहुंचकर अल्पाहार का भरपूर लुत्फ उठाया। कई लोग समूह में पहुंचे जहां उन्होंने चूरमा बाटी बनाकर पिकनिक का आनंद लिया। इस दौरान सैकड़ों लोग 50 फीट ऊपर से गिर रही चादर रूपी झरने के नीचे बैठकर तथा कई तैरने वाले लोगों ने बांध में डुबकी लगाकर नहाने एवं तैरने का लुफ्त उठाया । राम भरोसे है सुरक्षा व्यवस्था उपखंड के प्रमुख ढील बांध पर सुरक्षा राम भरोसे होने के कारण कभी भी हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन को सुरक्षा के लेकर सावचेत किया जा चुका है लेकिन प्रशासन ने अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई है। बांध की रेलिंग जगह-जगह से टूट जाने के कारण कभी भी कोई भी यात्री पर्यटक भीड़ अधिक होने के कारण बांध से गिर सकता है कई लोग कम तैरने वाले भी बांध में कूद कर नहाते हैं गनीमत यह रहती है कि कई लोगों की भीड़ होने के कारण उन्हें बचा लिया जाता है लेकिन कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से बांध पर पहुंचने वाले सैकड़ों पर्यटक इधर-उधर प्लास्टिक के सामान थैलियां एवं अन्य कचरा वहीं छोड़ देते हैं जिससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प