लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से विदेशी नंबर से आया कॉल : खाटू मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष के बेटे से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी, रुपए नहीं देने पर गोलियों और ग्रेनेड से मारने की धमकी
शाम तक 3 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर सेटलमेंट कर
खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान के पुत्र मानवेंद्र सिंह चौहान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर के नाम से विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल कर 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलर ने पैसे नहीं देने पर गोलियों और ग्रेनेड से जान से मारने की धमकी दी है।
खाटूश्यामजी। खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान के पुत्र मानवेंद्र सिंह चौहान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर के नाम से विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल कर 3 करोड़ रुपए की फि रौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। कॉलर ने पैसे नहीं देने पर गोलियों और ग्रेनेड से जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में मानवेंद्र सिंह चौहान निवासी वार्ड नंबर 3 ने खाटूश्यामजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को हरि बॉक्सर बताते कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है और अगले दिन शाम तक 3 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर सेटलमेंट कर लेने की धमकी दी।
कॉलर ने कहा कि इस चेतावनी को हल्के में न लें अन्यथा घर आकर गोलियों और ग्रेनेड से हत्या कर दी जाएगी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे ने बताया कि विदेशी नंबरों के आधार पर कॉल डिटेल, तकनीकी साक्ष्य और अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्थानीय स्तर पर किसी व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है। गौरतलब है कि सीकर जिले में इससे पहले भी रोहित गोदारा गैंग और लॉरेंस गैंग के नाम से कई लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं खाटूश्यामजी में मानवेंद्र सिंह चौहान से पहले भी दो लोगों को धमकियां मिल चुकी हैं।

Comment List