तालाब में मिली युवक-युवती की मृत देह, ग्रामीण मौके पर पहुंच कर तरह-तरह के कयास लगाते नजर आए
लड़की वगतापूरा गुजरात की बताई जा रही है
ग्रामीणों की मदद से तालाब में से लड़के एवं लड़की की लाश को बाहर निकालने का प्रयास किया।
मंडार। कस्बे के निकटवर्ती वासाडा गांव में स्थित एक तालाब में शाम को एक युवक और युवती के तैरते शव मिलने से सनसनी फैल गई एवं हर ग्रामीण मौके पर पहुंच कर तरह-तरह के कयास लगाते नजर आए। ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व गांव से ही एक युवक किसी लड़की के साथ फरार हुआ था। गुरुवार को उसकी लाश गांव के एक तालाब में तैरती नजर आई। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर थाना अधिकारी रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे एवं मौका निरीक्षण किया।
ग्रामीणों की मदद से तालाब में से लड़के एवं लड़की की लाश को बाहर निकालने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक युवक एवं युवती की लाश को बाहर निकालने का कार्य जारी था। थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों ही लाश 3 दिन पूर्व घर से भागे युवक युवती की होने की संभावना है। दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया है एवं दोनों ही लाशों को बाहर निकालने के बाद वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। लड़का वासाडा का एवं लड़की वगतापूरा गुजरात की बताई जा रही है।

Comment List