झालावाड़ और उदयपुर जिलों में एसीबी का बड़ा ऑपरेशन, चार रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ा

खमनोर थाने में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

झालावाड़ और उदयपुर जिलों में एसीबी का बड़ा ऑपरेशन, चार रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ा

उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को न्यायालय परिसर में महिला से 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

झालावाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दो प्रमुख घटनाओं में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन ऑपरेशनों ने राज्यभर में भ्रष्टाचार की जड़ें और प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है। झालावाड़ और उदयपुर में हुई इन कार्रवाईयों से यह साफ हो गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई अब और अधिक सख्त हो गई है। झालावाड़ में एसीबी ने नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां और एक प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी नगर परिषद के कार्यालय के पास मारवाड़ा टेंट हाउस से की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला एक शिकायत पर आधारित था, जो 21 जुलाई 2025 को मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भूमि को पर्यटन इकाई (मोटल) के रूप में कन्वर्जन पट्टा देने की फाइल नगर परिषद में पिछले चार वर्षों से पेंडिंग पड़ी थी।

शिकायतकर्ता के पास सभी दस्तावेज सही थे, लेकिन पट्टा जारी करने के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। संजय शुक्ला ने 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसे बाद में 40,000 रुपए तक कम कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने शुक्ला से 30,000 रुपए ही देने की बात की, और फिर कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां से मिलकर इस सौदे को अंतिम रूप दिया। एसीबी ने डीवीआर तकनीक का उपयोग कर पूरी बातचीत को सत्यापित किया और इस अपराध को उजागर किया। आकाश कलोसियां ने यह राशि अजय कुमार के माध्यम से परिवादी को दी, जिस पर अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस पूरे मामले में एसीबी की कार्रवाई जारी है और आरोपी के घर की तलाशी भी ली जा रही है।

खमनोर थाने में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
उदयपुर जिले के खमनोर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार को भी एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कांस्टेबल ने एक लूट के मामले में परिवादी से आरोपी को बचाने के बदले रिश्वत मांगी थी। पहले 35,000 रुपए की रिश्वत ले चुका हेड कांस्टेबल अब 20,000 रुपए और मांग रहा था। इस मामले में एसीबी की जांच टीम ने खमनोर पुलिस थाना में छापेमारी की और आरोपी कांस्टेबल को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने आरोप लगाया था कि वह परिवादी को आरोपी नहीं बनाने और उसकी गाड़ी को छोड़ने के बदले यह राशि मांग रहा था। एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और थाना अधिकारी शैतानसिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

महिला से रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल पकड़ा
उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को न्यायालय परिसर में महिला से 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। महिला ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने थाने में बंद उसके पति से मारपीट न करने और जल्द जमानत करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। इस हेड कांस्टेबल ने पहले 1500 रुपए प्राप्त किए और शेष 1000 रुपए कोर्ट परिसर में मांगे। महिला ने शेष रकम लाकर आरोपी को दी, तब एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर से यह साबित किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार तेज हो रही है।
 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प