सुविवि प्रबंधन पर मनमानी का आरोप : कर्मचारियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बंद कराए कॉलेज
प्रबंधन एक्सटेंशन को तैयार, कर्मचारी बोले सभी मांगों पर बने सहमति
परीक्षा सहित अन्य विभागों में दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस एडवाइजरी बोर्ड (एसएफएबी) से लगे कर्मचारियों ने आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को प्रशासनिक भवन से रैली निकालकर सभी संघटक कॉलेजों को बंद करा कलक्ट्रेट पहुंचकर कलक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार के आदेशों को दरकिनार कर सुविवि प्रबंधन मनमानी कर रहा है। जिस पर कलक्टर नमित मेहता ने उच्च शिक्षा विभाग से बातचीत कर इसका समाधान निकालने की बात कही।
उधर, सुविवि प्रबंधन ने एसएफएबी बोर्ड की बैठक बुलाई तथा चर्चा की। सूत्रों के अनुसार मामले में सुविवि प्रबंधन आगामी 3 माह का कार्यादेश जारी करने को तैयार है। हालांकि, इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का लिखित आदेश सामने नहीं आया था। सुविवि प्रबंधन के इस प्रस्ताव को अब कर्मचारियों ने सिरे से नकारते कहा है कि 3 माह के एक्सटेंशन के स्थान पर सुविवि प्रबंधन सरकार के आदेशों को मानते हुए 31 दिसंबर तक का कार्यादेश और वेतन आदेश एक साथ जारी करे, जिससे हर माह प्रदर्शन कर अपने हक की लड़ाई नहीं लड़नी पड़े।
कॉलेजों में स्थितियां बिगड़ी
एसएफएबी कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर कॉलेजों में स्थितियां बिगड़ने लगी है। कॉलेजों में साफ-सफाई नहीं हो रही है तो प्रवेश और परीक्षा संबंधित कार्य बाधित हो रहे हैं। परीक्षा सहित अन्य विभागों में दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि, डीन-डायरेक्टर्स व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हैं, लेकिन अब तक के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Comment List