नयनों में उतरी झीलें, आयड़ नदी में उफान, चार घंटे की बारिश से हा-हाकार : नदी किनारे कॉलोनियों के घरों में घुसा पानी, 5 घंटे चट्टान पर फंसा रहा युवक
मदार पुलिया का गांव से संपर्क कटा, पुलिया से आवाजाही रोकी
अनंत चतुदर्शी पर शहर में लगी बरसात की झड़ी ने लेकसिटी के रूप में विश्व विख्यात उदयपुर सिटी शहर खुद एक लेक में तब्दील हो गई
उदयपुर। अनंत चतुदर्शी पर शहर में लगी बरसात की झड़ी ने लेकसिटी के रूप में विश्व विख्यात उदयपुर सिटी शहर खुद एक लेक में तब्दील हो गई। शहर की झीले छलकी तो आनन-फानन में सभी गेट खोलने पड़ गए। गेट खोलने व ओवर फ्लो होकर बहती जलराशि से शहर के मध्य से होकर गुजर रही आयड़ नदी उफान पर आ गई और इसका पानी अपनी हद पार करआसपास की कॉलोनियों में समा गया। देखते ही देखते आयड़ नदी का वेग इतना बढ़ गया कि चारों पुलियाओं से लोगों की आवाजाही रोकनी पड़ गई। नदी के उग्र रूप को देखकर शहरवासी हतप्रभ हो गए। पानी में समाई कॉलोनी के घरों में प्रथम तल पर पानी के कब्जा जमाने से मजबूरी में कॉलोनीवासियों को मकानों की दूसरी मंजिल और छतों को आसरा बनाना मजबूरी बन गया तो किसी ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेना मुनासिब समझा। अलर्ट मोड पर आए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुला लिया है। जिन्होंनें विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू किया। उधर मदार बड़ा व छोटा तलाब से बहती अपार जलराशि ने भी शहर की आयड़ के उफान को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मदार पुलिया पर अधिक बहाव आने से गांव से संपर्क कट गया तो बेदला पुलिया से आवाजाही रोक दी गई है। एफसीआई गोदाम के पास बीच नदी में एक व्यक्ति फंस गया। जो चट्टान का सहारा लेकर करीब पांच घंटे तक फंसा रहा। सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।आयड़ में पानी आने से आलू फैक्ट्री व करजाली हाउस के आसपास की कच्ची बस्तियां जलमग्न हो गई। ऐसे में लोगों ने छतों का सहारा लिया तो गाड़ियां भी डूब गई। यहां कई लोग घरों में ही घंटों तक फंसे रहे। आयड़ स्थित कब्रिस्तान के बाहर तक पानी का जमाव हो गया।वही मदार पुलिया के बीच दोनों रपट पर डेढ-डेढ फीट पानी होने से मदार गांव का शहर से संपर्क कट गया। बता दें, थूर व मदार का पानी बेदला पुलिया होते हुए आयड में आने से भी आयड़ में पानी का वेग बढ़ गया। ऐसे में सीपीएस, न्यू भूपालपुरा व लेकसिटी मॉल के पास की पुलिया से आवाजाही रोक दी गई।
विधायक ने धक्का देकर पानी से निकाली बस
एकलिंगपुरा ब्रिज के नीचे पानी भर गया। ऐसे में वहां से गुजरती एक कॉलेज की बसअचानक बंद हो गई। इसमें 30 विद्यार्थी सवार थे। वहां से गुजर रहे ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य लोगों ने बस को धक्का मारकर बाहर निकाला। उधर, सेवाश्रम पुलिया अंडरपास पर भी पानी भर जाने से उपनगरीय क्षेत्र से भी संपर्क कटा तो सुभाष नगर कॉज वे पहले ही बंद किया हुआ था।
अचानक घोषित किया अवकाश
जिला प्रशासन ने भारी बरसात की संभावना के चलते करीब 7 बजे स्कूलों में अवकाश घोषित किया। इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे ऑटो में रवाना हो गए। आनन फानन में स्कूलों प्रबंधनों ने भी अभिभावकों को संदेश भेजे। तब तक कई बच्चे स्कूल तक पहुंच चुके थे। ऐसे में कई अभिभावक वापस बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे।
घरों में दो फीट तक पानी भरा
-बेदला नई पुलिया पर डेढ़ फीट बहाव होने से पुलिया का तीन तरफ से संपर्क कट गया। इससे फतहपुरा-सायफन मार्ग पर कई वाहन डूब गए और घंटों पड़े रहे। अहिंसापुरी-नवरत्न व पंचरत्न कॉम्पलेक्स के घरों के बाहर दो-दो फीट तक पानी जमा हो गया। वहीं, सेक्टर 3 से डोरे नगर का भी रास्ता कट गया।

Comment List