उदयपुर में स्टार्टअप्स को नई उड़ान, कई योजनाओं पर तेजी से काम : महिला उद्यमियों को 3 लाख व पुरुष उद्यमियों को 2.40 लाख अनुदान का प्रावधान
अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर में सक्रिय भूमिका
यहां वित्तीय सहायता के बजाय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को उद्यमिता पर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं।
उदयपुर। शहर के मीरा गर्ल्स कॉलेज में जिले का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर आईस्टार्ट प्रोग्राम के तहत शुरू हो गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से संचालित इस सेंटर में अब तक कॉलेज के चार और कुल 14 स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं। पंजीकृत स्टार्टअप्स में छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी है। जिले में अब तक 500 से अधिक पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। डि्ट्रिरक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव त्रिवेदी ने बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार महिला उद्यमियों को उनके विचार के आधार पर 3 लाख और पुरुष उद्यमियों को 2.40 लाख का अनुदान दिया जा रहा है, जिसे लौटाना नहीं होगा। अब तक 10 स्टार्टअप्स के इंटरव्यू पूरे हो चुके हैं और इनके परिणाम अगस्त में जारी होंगे। योजना के तहत राज्य के सभी 33 जिलों में एक-एक विद्यालय या महाविद्यालय का चयन किया गया है। उदयपुर में गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल को इस योजना में शामिल किया गया है। यहां वित्तीय सहायता के बजाय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को उद्यमिता पर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं। लांचपैड मीरा गर्ल्स कॉलेज में स्थापित किया जा चुका है।
उदयपुर से आवेदन और स्वीकृति :- वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच उदयपुर जिले से 102 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 33 स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी योजनाओं का उद्देश्य उदयपुर को प्रदेश का प्रमुख स्टार्टअप हब बनाना है, जहां नवाचार और रोजगार सृजन की नई संभावनाएं तेजी से विकसित हों।
अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर में सक्रिय भूमिका
अटल इनोवेशन स्टूडियो एवं एक्सेलेरेटर की स्थापना दो चरणों में की जा रही है। पहले चरण में उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर के पूर्व स्थापित इनोवेशन सेंटर्स में स्थान चिन्हित कर अस्थायी रूप से कार्य प्रारंभ हो चुका है। उदयपुर केंद्र के लिए आवश्यक हार्डवेयर व उपकरणों की खरीद जारी है। साथ ही, यहां स्टूडियो के लिए भूमि भी आवंटित की जा चुकी है। राज्य के सभी 33 जिलों के राजकीय महाविद्यालयों में नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहन देने के लिए इन्क्यूबेशन सेल स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक चयनित कॉलेज से 2-2 संकाय सदस्यों को मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस योजना से कॉलेज के विद्यार्थियों को सीधे लाभ मिलना शुरू हो चुका है। उदयपुर में मीरा गर्ल्स कॉलेज इस योजना में शामिल है।
- प्रोटोटाइप चरण-2.40 लाख अनुदान (महिलाओं के लिए 3 लाख)
-सीड चरण- 60 लाख तक अनुदान
- ग्रोथ स्टेज- 2 करोड़ तक कन्वर्टिबल लोन और 5 करोड़ तक इक्विटी
मीरा गर्ल्स कॉलेज में शुरू हुआ इन्क्यूबेशन सेंटर आईस्टार्ट लांच पेड बन चुका है। इसमें लगातार आईिडया सामने आ रहे हैं, इससे अब युवाओं के सपनों को उड़ान मिलने लगी है।
दीपक माहेश्वरी
प्राचार्य, मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर।

Comment List