पुलिस हिरासत में सर्राफा व्यापारी की मौत : चोरी का माल खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए लाए थे थाने
परिजनों का आरोप, थाने में बेरहमी से पीटा
एंबुलेंस से सुरेश के शव को निकालने नहीं दिया। शाम साढ़े सात बजे से देर रात तक ऋषभदेव थाने और अस्पताल के बाहर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ऋषभदेव। उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाने में चोरी का माल खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए एक सर्राफा व्यवसायी सुरेश पांचाल (50) की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। शाम साढ़े सात बजे से देर रात तक आक्रोशित परिजनों ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार मूतक सुरेश की बिच्छीवाड़ा में सोने-चांदी के गहनों की दुकान है। सुरेश को चोरी का माल खरीदने के एक मामले में सोमवार शाम को साढ़े चार बजे ऋषभदेव थाना पुलिस बिच्छीवाड़ा से लेकर रवाना हुई और ऋषभदेव थाने लेकर पहुंची। इस बीच थाने में व्यापारी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मी थाने के पास ही सटे ऋषभदेव अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थी।
परिजनों का आरोप, थाने में बेरहमी से पीटा
परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान बेरहमी से मारपीट करने से सुरेश की थाने में ही मौत हो गई। इधर, सुरेश के दोनों बेटे हिमांशु, नयन, उनकी पत्नी उषा गाड़ी से ऋषभदेव पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों और रिश्तेदानों ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। एंबुलेंस से सुरेश के शव को निकालने नहीं दिया। शाम साढ़े सात बजे से देर रात तक ऋषभदेव थाने और अस्पताल के बाहर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Comment List