फिल्म में गर्दन काटने का सीन आया तो फफक पड़े कन्हैयालाल के बेटे

सुरक्षा की दृष्टि से एसपी स्वयं रहे मौजूद

फिल्म में गर्दन काटने का सीन आया तो फफक पड़े कन्हैयालाल के बेटे

मॉल प्रशासन ने दिवंगत कन्हैयालाल के लिए भी एक सीट रिजर्व रखी, जहां उसके दोनों बेटों ने बीच में उनकी फोटो रखकर फिल्म देखी।

उदयपुर। आज से तीन वर्ष पूर्व 28 जून को दोपहर करीब ढाई बजे भूतमहल की गली में टेलर की दुकान पर कन्हैयालाल साहू की जघन्य हत्या का मंजर शुक्रवार को उदयपुर फाइल्स के जरिए रूपहले पर्दे पर सामने आया तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। पहले दिन शहर के तीनों मॉल्स के सिनेमा परिसर में फिल्म का प्रदर्शन हुआ। जब कन्हैयालाल की गर्दन को खंजर से काटने का सीन पर्दे पर आया तो उसके दोनों बेटों की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। मॉल प्रशासन ने दिवंगत कन्हैयालाल के लिए भी एक सीट रिजर्व रखी, जहां उसके दोनों बेटों ने बीच में उनकी फोटो रखकर फिल्म देखी। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी योगेश गोयल स्वयं अर्बन स्क्वायर मॉल में मौजूद रहे।  भुवाणा चौराहे के पास बने अर्बन स्क्वायर मॉल में शुक्रवार सुबह पौने बारह बजे का पहला शो शुरू हुआ, जहां पर कन्हैयालाल के दोनों बेटे यश और तरुण फिल्म देखने पहुंचे। साढ़े ग्यारह बजे तक सिनेमा हॉल में गिने-चुने लोग और पुलिसकर्मियों के साथ मीडियाकर्मी थे, लेकिन पौने बारह बजे फिल्म शुरू होते ही पूरा हॉल खचाखच भर गया। एसपी योगेश गोयल, एएसपी सिटी उमेश ओझा सहित पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां पर दो शो में 450 लोगों ने पहले दिन फिल्म देखी। यश की मां मूवी देखने नहीं आई, क्योंकि वे पहले भी फिल्म का ट्रेलर देखकर इसे नहीं देखने का मन बना चुकी थी। 

कड़े संघर्ष के बाद हुई रिलीज
बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म देश के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। इस अवसर पर कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा कि कड़े संघर्ष के बाद यह मूवी लोगों के सामने आई है। फिल्म को हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। फिर इसका फैसला केंद्र सरकार पर भी छोड़ा गया।  फिल्म का निर्देशन भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज हैं। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम किरदार निभाया है।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प