
हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर बाहरला पोलिया गांव की पुलिया के समीप एक बस की चपेट में मजिस्ट्रेट की कार आ गई। हादसे के बाद कार सड़क से नीचे उतर गई, वहीं कार में सवार मजिस्ट्रेट सुभाष नगर भीलवाड़ा निवासी शिखा शर्मा उम्र 42 वर्ष पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 71 वर्ष, मां माया देवी उम्र 66 वर्ष घायल हो गई तथा बहन को चोटें नहीं आई।