यूक्रेन रक्षा मंत्रालय में बड़ा फेरबदल, पांच उप-रक्षा मंत्रियों को किया निलंबित
यूक्रेनी सरकार का बड़ा फैसला
यूक्रेन ने रक्षा मंत्रालय में बड़ा फेरबदल करते हुए पांच उप-रक्षा मंत्रियों को हटाया; मंत्री फेडोरोव ने कहा, कदम से एसिमिट्रिक और साइबर क्षमताएं मजबूत होंगी, नए सदस्य जल्द नियुक्त।
कीव। यूक्रेन ने पांच उप-रक्षा मंत्रियों को हटया है। रक्षा मंत्री मिखाइलो फेडोरोव ने गुरुवार को टेलीग्राम पर यह जानकारी दी। फेडोरोव ने कहा कि यह फेरबदल यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और दुश्मन तथा उसकी अर्थव्यवस्था के खिलाफ 'एसिमिट्रिक' एवं साइबर हमलों को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है।
रक्षा मंत्री के अनुसार कैबिनेट ने अनातोली क्लोचको, ओलेक्सांद्र कोजोंको, मायकोला शेवत्सोव, वलोडिमिर जवेरुखा और हन्ना ग्वोज्दियार को उनके पदों से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में नए सदस्य मंत्रालय में शामिल होंगे और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालेंगे।
गौरतलब है कि, फेडोरोव को पिछले सप्ताह यूक्रेन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था।

Comment List