‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान ने स्कूली किताब में जोड़ा नया चैप्टर, खुद को बताया विजयी 

भारत में 26 जगहों पर हमला, एयरबेस तबाह, ट्रंप ने लगाई गुहार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान ने स्कूली किताब में जोड़ा नया चैप्टर, खुद को बताया विजयी 

पाकिस्तान, जो 1948, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध, भारत से हुए हर जंग में खुद को विजयी बताता है, उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी खुद को विजयी करार दिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान, जो 1948, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध, भारत से हुए हर जंग में खुद को विजयी बताता है, उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी खुद को विजयी करार दिया है। पाकिस्तान ने मई महीने में भारत से हुए संघर्ष को टेक्स्ट बुक में शामिल किया है। यानि पाकिस्तानी छात्रों को भारत-पाकिस्तान मई 2025 युद्ध की जानकारी दी जाएगी। इस किताब में पाकिस्तान, असंभव से असंभव झूठ बोले हैं। जिसकी एक बानगी ये है कि पाकिस्तान ने हमला करते हुए भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए। पाकिस्तान के किताब में यही लिखा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के 26 महत्वपूर्ण ठिकानों पर भीषण हमले किए और डोनाल्ड ट्रंप की बार बार अपील करने के बाद वो युद्धविराम करने को लेकर तैयार हुआ। पाकिस्तान हमेशा से बेशर्मी से गलत इतिहास लिखता आया है। स्कूली किताबों में लिखा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध शुरू किया था, जिसका पाकिस्तान की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान ने इस युद्ध को जीत लिया।

झूठ-1 : भारत ने शुरू किया युद्ध

पाकिस्तान ने स्कूली किताबों में लिखा है कि 6 मई 2025 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया था। भारत ने पाकिस्तान पर भारतीय कब्जे वाले कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए एक घातक हमले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने इन सभी झूठे आरोपों का पुरजोर खंडन किया। इसके बावजूद भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर सैन्य आक्रमण किया। जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया था और उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध नहीं शुरू किया था, बल्कि पीओके और पाकिस्तान के अंदर लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

झूठ-2 : पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले किए

Read More मेक्सिको में एक स्टोर में विस्फोट : बच्चों सहित 22 लोगों की मौत, इमारत में लगी आग

पाकिस्तान ने स्कूली किताबों में लिखा है कि भारत के हमला शुरू करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने बहादुरी के साथ भारतीय सेना के कई चेक पोस्ट तबाह किए। जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आम लोगों पर हमले शुरू किए थे। पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों के घरों पर मोर्टार और रॉकेट से हमला शुरू किया। पाकिस्तान ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और 26 अन्य जगहों पर आम नागरिक इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिनमें से कई नागरिक इलाकों थे। जवाब में, भारत ने लाहौर स्थित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 को तबाह कर दिया। इसके अलावा भारत ने सियालकोट और इस्लामाबाद में भी गहराई तक हमले किए।

Read More अमेरिका का परमाणु परीक्षण पर स्पष्टीकरण : सिस्टम टेस्ट होगा न कि परमाणु विस्फोट, यह परीक्षण अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का हिस्सा

झूठ-3 : भारत के एयरबेस तबाह

Read More न्यूयॉर्क में इतिहास रचा : जोहरान ममदानी बने मेयर, पूर्व गवर्नर कुओमो को दी करारी हार

पाक ने लिखा है कि भारतीय ड्रोन हमलों के जवाब में, पाक द्वारा 10 मई को आॅपरेशन बनयान-उम-मर्सूस शुरू किया गया। पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय हवाई ठिकानों सहित 26 रणनीतिक स्थानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और उसके कई प्रमुख प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया। जबकि हकीकत ये है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ब्रह्मोस मिसाइल मारकर तबाह कर दिया। भारत ने मुरीद, नूर खान, रफीकी, सरगोधा, चकलाला और रहीम यार खान वायुसैनिक अड्डों पर भीषण हमले किए। इसने पाकिस्तानी सेना के गढ़ रावलपिंडी पर भी हमला किया। भारतीय सेना ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी करते हुए पाकिस्तान एयरबेस पर हमलों की जानकारी सार्वजनिक भी की। पाक अभी भी रहीम यार खान एयरबेस की मरम्मत नहीं कर पाया है, जो ब्रह्मोस हमले में सबसे ज्यादा तबाह हुआ था।

झूठ-4 : भारत ने शांति के लिए भीख मांगी

 पाकिस्तान के स्कूली किताबों में यही लिखा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने जब भयानक हमले किए, 26 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया और भयानक नुकसान हुआ, उसके बाद भारत के पास शांति की अपील करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार पाकिस्तान से सीजफायर की अपील की, जिसके बाद पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार हुआ।

स्कूली किताबों में जमकर काल्पनिक कहानी :

हकीकत यह है कि 10 मई को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके युद्धविराम वार्ता का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा और अगर पाकिस्तान नहीं रुका, तो भारत और जोरदार प्रहार करेगा। उसी दिन बाद में, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि पाकिस्तान शत्रुता समाप्त करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सीधे युद्धविराम समझौता हुआ। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा...
सरकार के पास संसद में काम नहीं : बुला रही छोटे सत्र, जयराम रमेश ने कहा- शीतकालीन सत्र में देरी के साथ काम के दिनों में की कटौती 
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना : उत्तराखंड को बना दिया भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला, कहा- जंगल कटान और भूस्खलन की समस्याओं से जूझ रहा प्रदेश 
विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास में एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, गैंग्स के बीच चली थी खूनी गैंगवार
घरेलू विवाद बना मौत की वजह : कहासुनी के बाद पत्नी ने मूसल-सिलबट्टे से किए पति पर ताबड़तोड़ वार, ले ली जान
कार्तिक स्नान व्रतियों का गोविंद देव मंदिर में होगा सम्मान, निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ अर्पित कर सकेंगे आहुतियां
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत