‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान ने स्कूली किताब में जोड़ा नया चैप्टर, खुद को बताया विजयी 

भारत में 26 जगहों पर हमला, एयरबेस तबाह, ट्रंप ने लगाई गुहार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान ने स्कूली किताब में जोड़ा नया चैप्टर, खुद को बताया विजयी 

पाकिस्तान, जो 1948, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध, भारत से हुए हर जंग में खुद को विजयी बताता है, उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी खुद को विजयी करार दिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान, जो 1948, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध, भारत से हुए हर जंग में खुद को विजयी बताता है, उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी खुद को विजयी करार दिया है। पाकिस्तान ने मई महीने में भारत से हुए संघर्ष को टेक्स्ट बुक में शामिल किया है। यानि पाकिस्तानी छात्रों को भारत-पाकिस्तान मई 2025 युद्ध की जानकारी दी जाएगी। इस किताब में पाकिस्तान, असंभव से असंभव झूठ बोले हैं। जिसकी एक बानगी ये है कि पाकिस्तान ने हमला करते हुए भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए। पाकिस्तान के किताब में यही लिखा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के 26 महत्वपूर्ण ठिकानों पर भीषण हमले किए और डोनाल्ड ट्रंप की बार बार अपील करने के बाद वो युद्धविराम करने को लेकर तैयार हुआ। पाकिस्तान हमेशा से बेशर्मी से गलत इतिहास लिखता आया है। स्कूली किताबों में लिखा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध शुरू किया था, जिसका पाकिस्तान की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान ने इस युद्ध को जीत लिया।

झूठ-1 : भारत ने शुरू किया युद्ध

पाकिस्तान ने स्कूली किताबों में लिखा है कि 6 मई 2025 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला किया था। भारत ने पाकिस्तान पर भारतीय कब्जे वाले कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए एक घातक हमले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। पाकिस्तान ने इन सभी झूठे आरोपों का पुरजोर खंडन किया। इसके बावजूद भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर सैन्य आक्रमण किया। जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया था और उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध नहीं शुरू किया था, बल्कि पीओके और पाकिस्तान के अंदर लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

झूठ-2 : पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले किए

Read More अमेरिका में ट्रैफिक सिग्नल हुआ ब्लू : ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लाल, पीली और हरी लाइट के साथ अब दिखेगी नीली लाइट

पाकिस्तान ने स्कूली किताबों में लिखा है कि भारत के हमला शुरू करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने बहादुरी के साथ भारतीय सेना के कई चेक पोस्ट तबाह किए। जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आम लोगों पर हमले शुरू किए थे। पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों के घरों पर मोर्टार और रॉकेट से हमला शुरू किया। पाकिस्तान ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और 26 अन्य जगहों पर आम नागरिक इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिनमें से कई नागरिक इलाकों थे। जवाब में, भारत ने लाहौर स्थित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 को तबाह कर दिया। इसके अलावा भारत ने सियालकोट और इस्लामाबाद में भी गहराई तक हमले किए।

Read More आसीम मुनीर के बाद बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने उगला जहर, बोला- 'जब तक भारत टुकड़े-टुकड़े नहीं होंगे तक तक...', जानें

झूठ-3 : भारत के एयरबेस तबाह

Read More जापान में निचले सदन की सीटों में 10 फीसदी कटौती पर सहमति : कम हो जाएंगे सांसद, सियासी दलों के गठबंधन के समझौते की प्रमुख शर्त थी

पाक ने लिखा है कि भारतीय ड्रोन हमलों के जवाब में, पाक द्वारा 10 मई को आॅपरेशन बनयान-उम-मर्सूस शुरू किया गया। पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय हवाई ठिकानों सहित 26 रणनीतिक स्थानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और उसके कई प्रमुख प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया। जबकि हकीकत ये है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ब्रह्मोस मिसाइल मारकर तबाह कर दिया। भारत ने मुरीद, नूर खान, रफीकी, सरगोधा, चकलाला और रहीम यार खान वायुसैनिक अड्डों पर भीषण हमले किए। इसने पाकिस्तानी सेना के गढ़ रावलपिंडी पर भी हमला किया। भारतीय सेना ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी करते हुए पाकिस्तान एयरबेस पर हमलों की जानकारी सार्वजनिक भी की। पाक अभी भी रहीम यार खान एयरबेस की मरम्मत नहीं कर पाया है, जो ब्रह्मोस हमले में सबसे ज्यादा तबाह हुआ था।

झूठ-4 : भारत ने शांति के लिए भीख मांगी

 पाकिस्तान के स्कूली किताबों में यही लिखा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने जब भयानक हमले किए, 26 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया और भयानक नुकसान हुआ, उसके बाद भारत के पास शांति की अपील करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार बार पाकिस्तान से सीजफायर की अपील की, जिसके बाद पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार हुआ।

स्कूली किताबों में जमकर काल्पनिक कहानी :

हकीकत यह है कि 10 मई को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके युद्धविराम वार्ता का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा और अगर पाकिस्तान नहीं रुका, तो भारत और जोरदार प्रहार करेगा। उसी दिन बाद में, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि पाकिस्तान शत्रुता समाप्त करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सीधे युद्धविराम समझौता हुआ। 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए चार कनिष्ठ लिपिकों को गिरफ्तार किया...
यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित
सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता
राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ
पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज