इंडोनेशिया : ज्वालामुखी विस्फोट के कारण लोगों ने छोड़े घर, हवाई यात्रा बाधित

हमारी टीमें सतर्क और आपस में समन्वय बनाए हुए हैं

इंडोनेशिया : ज्वालामुखी विस्फोट के कारण लोगों ने छोड़े घर, हवाई यात्रा बाधित

प्रांतीय आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी में आपातकालीन इकाई के प्रमुख गैस्पर लोसा मनीसा ने बताया कि विस्फोट से पहले ही कई निवासियों ने बाहर शरण ले ली थी।

कुपांग। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी से हो रहे लगातार विस्फोट के कारण लोगों को इस क्षेत्र को छोड़ने के साथ ही बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। ज्वालामुखी विज्ञान और भूगर्भीय आपदा न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार ज्वालामुखी बुधवार को भी सक्रिय रहा, जिससे इसकी ढलानों पर स्थित कई गांवों में राख फैल गई। मंगलवार के विस्फोट के कारण राख का बड़ा गुबार 10 किलोमीटर तक आसमान में उछला जिससे विमानन अलर्ट उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बुधवार का विस्फोट कम तीव्र था जिसमें राख का गुबार लगभग एक किलोमीटर ऊपर उठ गया।

मंगलवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट के कारण लोगों को इलाके को खाली करना पडा। प्रांतीय आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी में आपातकालीन इकाई के प्रमुख गैस्पर लोसा मनीसा ने बताया कि विस्फोट से पहले ही कई निवासियों ने बाहर शरण ले ली थी। इनके अलावा जो इस क्षेत्र में खुद ही अपने घरों में लौट आए थे,उन्हें फिर से घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपातकालीन इकाई के प्रमुख ने कहा कि तेज हवाओं के साथ ज्वालामुखी की राख का प्रवाह तेज होने के कारण दो अन्य गांवों के निवासियों को सुरक्षित शिविरों में जाने के लिए कहा गया। 

उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने या घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है।अधिकारी ज्वालामुखी की राख से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर भी विचार कर रहे हैं जो श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रभावित क्षेत्रों में मास्क और नाक-मुंह को ढकने के कवर वितरित किए हैं लेकिन हमें अभी भी 50,000 से 100,000 और मास्क की आवश्यकता है। राख के बादलों ने हवाई यात्रा को भी बाधित किया है। बाली में आई गुस्ती नगुराह राय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विस्फोट के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने की सूचना दी। रद्द किए गए मार्गों में ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, सिंगापुर और मलेशिया की उड़ानें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर को विस्फोट के बारे में सूचना मिलने के बाद से हमारी टीमें सतर्क और आपस में समन्वय बनाए हुए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश