यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला : कीव पर दागे आठ सौ से ज्यादा ड्रोन, कैबिनेट बिल्डिंग क्षतिग्रस्त; मिसाइलें भी दागीं
रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की जिसमें पेचेर्स्की जिले में कैबिनट बिल्डिंग में आग लग गई
नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की जिसमें पेचेर्स्की जिले में कैबिनट बिल्डिंग में आग लग गई। यूक्रेनी सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कीव पर रात भर हमले किए, जिसमें एक नवजात समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हुए हैं। राजधानी में सरकारी मुख्यालय समेत कई इमारतों में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले की शुरूआत शहर पर ड्रोन हमलों से हुई और उसके बाद मिसाइल अटैक किए गए। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने कहा कि युद्ध के दौरान पहली बार दुश्मन के हमले में यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की वायुसेना का कहना है कि रूस ने रातभर में यूक्रेन पर 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं हैं।
रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान
डार्नित्स्की में एक आवासीय इमारत की चार में से दो मंजिलें आग की चपेट में आ गईं, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। क्लिट्स्को और आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कीव के पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग की कई मंजिलें तबाह हो गईं।
कीव की एक बिल्डिंग में लगी आग
ड्रोन के गिरते मलबे से एक 16 मंजिला अपार्टमेंट और दो नौ मंजिला इमारतों में भी आग लग गई। आपातकालीन अधिकारियों की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में अपार्टमेंट इमारतों से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, कुछ मंजिलें ढह गई हैं और सामने के हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। तकाचेंको ने टेलीग्राम पर कहा कि रूस जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।
रूसी पाइपलाइन पर जवाबी हमला
हमले के जवाब में यूक्रेन ने भी रूस की आॅयल पाइपलाइन को निशाना बनाया है। यूक्रेन की ड्रोन फोर्स के कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने कहा कि रूस के ब्रायंस्क एरिया में द्रुजबा आॅयल पाइपलाइन पर हमला किया गया है, जिसमें भारी नुकसान हुआ है। द्रुजबा पाइपलाइन पर अटैक से हंगरी और स्लोवाकिया को मिलने वाली रूसी तेल की सप्लाई पर प्रभावित हुई है, जो 2022 के हमले के बाद अन्य यूरोपीय देशों की तरफ से रिश्ते खत्म करने के बाद भी रूस से अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी कर रहे हैं।

Comment List