भारत पाकिस्तान तनाव के बीच लाहौर में एक के बाद एक धमाके : कई किलोमीटर तक सुनी गई ब्लास्ट की आवाज
धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल
ये धमाके गुलमर्ग के इलाकों और सेना के आवासीय परिसर यहां से काफी करीब हैं।
लाहौर। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच लाहौर में धमाकों की खबर सामने आई रही है। धमाकों की आवाज काफी तेज है और कम से कम तीन किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डर के मारे सड़कों पर जमा हो गए। शहर में वालटन रोड पर लगातार तीन विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।
ये धमाके गुलमर्ग के इलाकों और सेना के आवासीय परिसर यहां से काफी करीब हैं। धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। ये धमाके किसने किए ये अब तक पता नहीं चल सका है, ये कोई आतंकी गतिविधि भी हो सकती है हालांकि जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा, फिलहाल इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं। सुबह सुबह इन धमाके की आवाज से पूरा लाहौर दहल उठा और धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Comment List