पाकिस्तान में नहीं है कच्चे तेल का विशाल भंडार : सरकारी तेल कंपनी ने ट्रंप के दावों को बताया झूठा, डील पर जताई हैरानी

अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन की रिपोर्ट में दावा

पाकिस्तान में नहीं है कच्चे तेल का विशाल भंडार : सरकारी तेल कंपनी ने ट्रंप के दावों को बताया झूठा, डील पर जताई हैरानी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों दावा किया था कि पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार है एक दिन भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदेगा

इस्लामाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों दावा किया था कि पाकिस्तान में विशाल तेल भंडार है एक दिन भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदेगा। लेकिन पाकिस्तान में लोग इस बात को लेकर उलझन में हैं कि आखिर कहां वो रहस्यमयी तेल भंडार छिपा हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ जो व्यापार समझौता किया था, उसमें कच्चे तेल को निकालने को लेकर भी डील की गई थी। ट्रंप ने जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडारों को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा था कि हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने? हो सकता है, वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!

पाकिस्तान की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी ओजीडीसीएल ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर हैरानी जताई है। पाकिस्तान की सरकारी तेल कंपनी ने डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान में विशालकाय तेल भंडार होने के दावे को गलत बताया है। फाइनेंशियल टाइम्स से तेल कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तान में तेल भंडार होने का ट्रंप का दावा पूरी तरह से बेतुका है। फाइनेंशियल टाइम्स से एक और अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई रहस्यमय, अनदेखा तेल क्षेत्र नहीं है जो 1 अरब बैरल तेल पैदा करने जा रहा हो।

प्रोजेक्ट बंद कर दिया
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने 2019 में घोषणा की थी कि इटली स्थित एनी और अमेरिकी तेल एवं गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सॉन का एक संघ अरब सागर में एक कुआं खोद रहा है, जिससे पाकिस्तान को अगले 50 सालों तक तेल खरीदने की जरूरत ही नहीं होगी। लेकिन इमरान के बयान के कुछ ही घंटों बाद एनी-एक्सॉन अन्वेषण दल ने घोषणा की, कि उन्होंने प्रोजेक्ट बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें वहां पानी के अलावा कुछ नहीं मिला। दोनों कंपनियां पाकिस्तान से चली गईं। ऐसे में पाकिस्तान की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी ने फिर से मुहर लगा दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप को असीम मुनीर ने झांसा दिया है।

अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन की रिपोर्ट में दावा
डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद अमेरिकी और पाकिस्तानी अधिकारी सार्वजनिक रूप से तेल भंडार होने की बात करते रहे हैं। उनके अनुमान का आधार अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) की 2015 की एक रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के निचले सिंधु बेसिन क्षेत्र में 9 अरब बैरल से ज्यादा आॅनशोर शेल तेल हो सकता है। ऐसा भंडार पाकिस्तान को दुनिया के 10 सबसे बड़े आॅनशोर तेल स्रोतों में शामिल कर देगा। लेकिन कंसल्टेंसी फर्म रिस्टैड एनर्जी ने कहा है कि, ईआईए की रिपोर्ट में प्रारंभिक भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर सिर्फ एक प्रारंभिक अनुमान लगाया गया था, न कि पुष्ट की गई थी। वहीं रिपोर्ट में रिस्टैड के एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तेल एवं अनुसंधान प्रमुख प्रतीक पांडे ने कहा है कि, पाकिस्तान में तेल एवं गैस अन्वेषण एवं निष्कर्षण में बहुत कम प्रगति हुई है। पांडे ने बताया कि ये संभावित (शेल) संसाधन व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य होने में अभी कई साल दूर हैं।

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

Tags: Pakistan  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प