ट्रम्प ने पुतिन को फिर से वार्ता के लिए कुछ सप्ताह की मोहलत दी, रूसी विदेश मंत्री ने कहा- जेलेंस्की से मुलाकात की कोई योजना नहीं 

नए गतिरोध आ रहे सामने

ट्रम्प ने पुतिन को फिर से वार्ता के लिए कुछ सप्ताह की मोहलत दी, रूसी विदेश मंत्री ने कहा- जेलेंस्की से मुलाकात की कोई योजना नहीं 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने यूक्रेनी समकक्ष  वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए  कुछ सप्ताह का समय और देंगे

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने यूक्रेनी समकक्ष  वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए  कुछ सप्ताह का समय और देंगे, जिससे रूस के खिलाफ संभावित नतीजों तक पहुंचने के लिए उनकी समय सीमा और बढ जाएगी। उल्लेखनीय है कि रूसी शीर्ष नेता से दोनों देशों के बीच संघर्ष समाप्त करने की उम्मीद से जेलेंस्की से मिलने और युद्ध समाप्त करने का आग्रह किया था। 

सीएनएन ने ट्रम्प से पूछा था कि यदि पुतिन मुलाकात के लिए तैयार नहीं हुए तो आप क्या करेंगे। इस पर ट्रम्प ने जवाब दिया,  मैं देखूंगा कि इसमें किसकी गलती है। अगर कोई वजह हैं तो मैं उसे समझूंगा। हम देखेंगे कि उनकी मुलाकात होती है या नहीं और अगर नहीं होती है तो उन्होंने मुलाकात क्यों नहीं की। मैंने उन्हें मुलाकात करने के लिए कहा था लेकिन मुझे दो सप्ताह में पता चल जाएगा कि मेरी कोशिश कहां तक पहुंची है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच बैठक की कोई योजना नहीं है।

नए गतिरोध आ रहे सामने
ट्रम्प ने पिछले सप्ताह अलास्का में पुतिन से मुलाकात की थी और इस सप्ताह व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद शांति वार्ता जोर पकड़ती नजर आ रही थी लेकिन अब इस पहल में फिर से गतिरोध नजर आने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को यूक्रेनी समकक्ष से मिलने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था जिसे ट्रम्प कई बार दोहरा चुके हैं। उन्होंने फिर कहा, देखते हैं क्या होता है। मुझे लगता है कि दो सप्ताह में हमें पता चल जाएगा कि हमारी कोशिश किस ओर जा रही है, क्योंकि हम जान लेंगे कि मैं किस तरफ जा रहा हूं, और वे सीख लेंगे कि किस रास्ते पर जाना है। हाल ही में रुसी राष्ट्रपति से अलास्का पर हुई मुलाकात के बारे में पूछने पर  ट्रम्प ने कहा, अच्छी मुलाकात हुई थी। वह मेरे और हमारे देश के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं, लेकिन दूसरों के प्रति उतना सम्मान नहीं रखते।

Tags: putin trump  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प