फ्रांस में हिमस्खलन में दो स्कीयरों की मौत, बचाव राहत कार्य जारी
हिमस्खलन की चपेट में आने से दो स्कीयरों की मौत
फ्रांस के वैल-डी 'इसेरे में ऑफ-पिस्ट स्कीइंग के दौरान हिमस्खलन में दबने से दो स्कीयरों की मौत हो गई। बचाव दल ने उन्हें 2.5 मीटर बर्फ के नीचे से निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पेरिस। फ्रांस के सावोई विभाग (क्षेत्र) के वैल-डी 'इसेरे में ऑफ-पिस्ट स्कीइंग करते समय हिमस्खलन में फंसने से शनिवार को दो फ्रांसीसी स्कीयरों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। फ्रांस के दैनिक अखबार ले फिगारो ने वैल-डी 'इसेरे पर्यटन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि दोनों पीड़ति 2.5 मीटर बर्फ के नीचे दबे हुए थे और बचाव दल उन्हें ढूंढने और उन तक पहुंचने में कामयाब होने के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए।
बयान में आगे कहा गया है कि दोनों स्कीयर के पास हिमस्खलन ट्रांसीवर नहीं थे और उन्हें केवल उनके मोबाइल फोन के जरिए ही ढूंढा जा सका और बचाव दल को उन्हें 10 गुणा 15 मीटर के क्षेत्र में ढूंढने के लिए बर्फ के ढेर की जांच करनी पड़ी। बयान में आगे कहा गया है कि दोनों पीड़तिों को दिल का दौरा पड़ा था और बचाव दल की कोशिशों के बावजूद उन्हें वापस नहीं लाया जा सका। उल्लेखनीय है कि, वैल डी'इसेरे सावोई में एक स्की रिसॉर्ट है, जो सर्दियों में खेल गतिविधियों के लिए मशहूर है।

Comment List