फ्रांस में हिमस्खलन में दो स्कीयरों की मौत, बचाव राहत कार्य जारी

हिमस्खलन की चपेट में आने से दो स्कीयरों की मौत

फ्रांस में हिमस्खलन में दो स्कीयरों की मौत, बचाव राहत कार्य जारी

फ्रांस के वैल-डी 'इसेरे में ऑफ-पिस्ट स्कीइंग के दौरान हिमस्खलन में दबने से दो स्कीयरों की मौत हो गई। बचाव दल ने उन्हें 2.5 मीटर बर्फ के नीचे से निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पेरिस। फ्रांस के सावोई विभाग (क्षेत्र) के वैल-डी 'इसेरे में ऑफ-पिस्ट स्कीइंग करते समय हिमस्खलन में फंसने से शनिवार को दो फ्रांसीसी स्कीयरों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। फ्रांस के दैनिक अखबार ले फिगारो ने वैल-डी 'इसेरे पर्यटन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि दोनों पीड़ति 2.5 मीटर बर्फ के नीचे दबे हुए थे और बचाव दल उन्हें ढूंढने और उन तक पहुंचने में कामयाब होने के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए।       

बयान में आगे कहा गया है कि दोनों स्कीयर के पास हिमस्खलन ट्रांसीवर नहीं थे और उन्हें केवल उनके मोबाइल फोन के जरिए ही ढूंढा जा सका और बचाव दल को उन्हें 10 गुणा 15 मीटर के क्षेत्र में ढूंढने के लिए बर्फ के ढेर की जांच करनी पड़ी। बयान में आगे कहा गया है कि दोनों पीड़तिों को दिल का दौरा पड़ा था और बचाव दल की कोशिशों के बावजूद उन्हें वापस नहीं लाया जा सका। उल्लेखनीय है कि, वैल डी'इसेरे सावोई में एक स्की रिसॉर्ट है, जो सर्दियों में खेल गतिविधियों के लिए मशहूर है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित : यात्रियों को हो रही परेशानी, दूसरी फ्लाइट्स में अतिरिक्त किराया देकर टिकट बुक करवाना पड़ा जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित : यात्रियों को हो रही परेशानी, दूसरी फ्लाइट्स में अतिरिक्त किराया देकर टिकट बुक करवाना पड़ा
कई यात्रियों ने समय पर सूचना नहीं मिलने और वैकल्पिक व्यवस्था न होने की शिकायत की। कुछ यात्रियों को अपनी...
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस किए साझा, फैंस में बढ़ा उत्साह 
पधारो म्हारे देश… साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव बना जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सीएम शर्मा- गुलदस्ते नहीं, ज्ञान की खुशबू फैलाने वाली पुस्तकें देनी चाहिए सम्मान में
स्थानीय निकायों में प्रशासक व्यवस्था से प्रभावित हुए आमजन के कार्य, फ्री होल्ड पट्टे के प्रकरण अटके
राष्ट्रपति मुर्मु, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी सेना दिवस पर सैन्यकर्मियों तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं
बस का रास्ते में में टूटा टैंक, सड़क पर बहा डीजल
उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर मौत, अन्य 1 घायल