अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी हायरिंग बंद करने की धमकी : कहा- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी कंपनियों में विदेशी को नहीं मिलेगी नौकरी

राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री के ग्लोबल माइंडसेट की आलोचना की

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी हायरिंग बंद करने की धमकी : कहा- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी कंपनियों में विदेशी को नहीं मिलेगी नौकरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी को कड़ा संदेश दिया है

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी को कड़ा संदेश दिया है। ट्रंप ने इन कंपनियों को कहा है कि वे भारत जैसे देशों में जाकर विदेशी हायरिंग को बंद कर दें। वाशिंगटन में एआई समिट में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अब चीन में फैक्ट्री बनाने या भारतीय टेक वर्कर्स को नौकरी देने के बजाय घरेलू स्तर पर नौकरियां पैदा करने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। कुल मिलाकर ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी लोगों को नौकरी मिले।

राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री के ग्लोबल माइंडसेट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस रवैये की वजह से कई अमेरिकी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ट्रंप ने दावा किया कि कुछ टॉप अमेरिकी कंपनियों ने देश की स्वतंत्रता का गलत फायदा उठाकर मुनाफा कमाया है। देश के बाहर भारी निवेश किया है। उन्होंने कहा कि अब मेरे कार्यकाल में इस तरह की चीजें नहीं हो सकेंगी। ट्रंप की पॉलिसी ही अमेरिका फर्स्ट की है, जिसके तहत वह सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों और देश का भला चाहते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमारी बहुत सी बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिकी स्वतंत्रता का फायदा उठाकर चीन में फैक्ट्री बनाई हैं, भारत में वर्कर्स की हायरिंग की है और आयरलैंड में प्रॉफिट जमा किया है, आप लोग भी ये बात जानते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने ही देश में अपने नागरिकों को नजरअंदाज और सेंसर भी किया है। राष्ट्रपति ट्रंप के शासन में वे दिन अब लद गए हैं। उन्होंने कहा कि एआई रेस जीतने के लिए सिलिकॉन वैली और सिलिकॉन वैली से भी आगे तक देशभक्ति की एक नई भावना की जरूरत होगी। ट्रंप ने कहा कि हमें ऐसी अमेरिकी कंपनियों की जरूरत है, जो अमेरिका के लिए पूरी तरह से समर्पित हों। हम चाहते हैं कि आप अमेरिका को प्राथमिकता दें। आपको ऐसा करना ही होगा। हम बस यही चाहते हैं। ट्रंप ने इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित तीन एग्जिक्यूटिव आॅर्डर पर साइन किया।

ट्रंप के बयान के क्या मायने हैं?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में जॉब्स देने पर जोर दिया है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भारत में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कंपनियों में हायरिंग पर असर पड़ सकता है। ट्रंप के दबाव में वो बड़ी कंपनियां भारत में हायरिंग स्लो कर सकती हैं, जिनके यहां दफ्तर हैं। यानी देश के टेक वर्कर्स के लिए अमेरिकी कंपनी में जॉब का सपना टूट सकता है। दूसरी तरफ, अमेरिका में ज्यादा नौकरी होने का एक फायदा उन लोगों को मिलेगा।  जो वहां पढ़ाई करने गए हैं। टेक कंपनियों में उन्हें आसानी से जॉब मिल सकती है।

Read More कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत : रैपीडो से कमरे पर लौट रहा था युवक, चार वाहन पुलिस कस्टडी में 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग